घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बतरु तिरका पिछले दो वर्षों से गिद्यी झोपड़ी में अपने बहनोई राजेश हेम्ब्रम के घर पर रहता था. मंगलवार की शाम को वह घर से किसी को बिना कुछ बताये ही निकला था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने रानीडीह स्थित उत्क्रमित विद्यालय के पास बुतरू की पत्थर से कुचल कर जख्मी कर दिया.
आस पास के लोगों ने युवक को लहू लुहान देखने के बाद इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आयी, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दो-तीन लोगों ने मिल कर बुतरू की हत्या की है. घटना स्थल से खून लगा हुआ पत्थर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बुतरू के दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले मेें अब तक एक भी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.