Advertisement
मुखी बस्ती की महिलाओं का थाने पर प्रदर्शन
फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने किस्त में पुराने नोट लेने से इनकार किया फाइनेंस कंपनी महिलाओं का समूह बनाकर सामूहिक ऋण देती है जमशेदपुर. एक निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा पुराने नोट लेने से इनकार करने पर कंपनी के एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर रविवार को मुखी बस्ती की महिलाअों ने बर्मामाइंस थाने […]
फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने किस्त में पुराने नोट लेने से इनकार किया
फाइनेंस कंपनी महिलाओं का समूह बनाकर सामूहिक ऋण देती है
जमशेदपुर. एक निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा पुराने नोट लेने से इनकार करने पर कंपनी के एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर रविवार को मुखी बस्ती की महिलाअों ने बर्मामाइंस थाने पर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने निजी कंपनियों द्वारा जारी खाता का कार्ड भी दिखाया.
पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद महिलाएं शांत हुईं. पुलिस ने महिलाओं से कहा कि जब एजेंट लोन का किस्त लेने बस्ती में आये तो फोन कर सूचना दें. उसके बाद पुलिस कंपनी के एजेंट से पूछताछ करेगी. महिलाओं ने बताया कि उन लोगों ने उत्कर्ष जन लक्ष्मी एवं चार-पांच अन्य फाइनेंस कंपनियां महिला सूमह का गठन कर सामूहिक ऋण देती हैं. कंपनी ऋण के बदले ब्याज के साथ किस्त के माध्यम से बस्ती में आकर पैसा वसूल करती है. नोटबंदी का मामला आने के बस्ती में आये एजेंट महिलाओं से किस्त में नये नोट मांग रहे हैं. महिलाओं द्वारा दिये जा रहे पुराने नोट एजेंट लेने से इनकार कर रहे हैं. महिलाओं के अनुसार 30 दिसंबर तक फाइनेंस कंपनी नोट नहीं लेती है तो उनके पास उपलब्ध किस्त का पैसा बेकार हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement