घाटशिला: सीआरपीएफ के डायरेक्टर जेनरल दुर्गा प्रसाद बुधवार को घाटशिला के कालचिती पिकेट का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान बेहतर काम कर रहे हैं. वे अपने स्तर से सीआरपीएफ जवानों को हर तरह की मदद करेंगे, ताकि दुश्मनों से जवान डट कर मुकाबला कर सकें.
श्री प्रसाद ने कहा कि समाज के भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए सीआरपीएफ सरकार की मदद करेगी. इसके लिए मीडिया व राजनीतिक दलों के नेता की मदद ली जायेगी. समाज से भटके लोग अगर मुख्य धारा से जुड़ते हैं, तो सीआरपीएफ उनकी मदद करेगी. सरकार की नयी सरेंडर पॉलिसी के तहत भटके लोगों को सीआरपीएफ लाभ दिलायेगी. अगर समर्पण करने वालों को अबतक सरेंडर पॉलिसी का लाभ नहीं मिला है, तो जिला पुलिस से बात कर लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे.
आधुनिक हथियार से लैस है सीआरपीएफ: डायरेक्टर जेनरल ने कहा कि सीआरपीएफ जवान नये हथियारों से लैस हैं. अगर उनकी जरूरत के मुताबिक हथियार नहीं है, तो नयी तकनीक के हथियार दिलाने का प्रयास करेंगे. फोर्स की क्या ताकत है, क्या ऑपरेशन है. कालचिती में रह कर जवानों ने क्या किया है. इन सभी मसलों को जानने के लिए कालचिती पिकेट आये हैं. उन्हें भी जानकारी मिल सके कि कालचिती की फोर्स ने जनता के बीच क्या संदेश छोड़ा है.
डॉग स्क्वायड व जवानों की कला देखी: सीआरपीएफ पिकेट में डीजी को बताया गया कि कालचिती की 193 बटालियन नौ तरह के काम में एक्सपर्ट है. उन्होंने जवानों और डॉग स्क्वायड की कला देखी. डीजी के समक्ष जवानों ने पीटी कर दिखाया. वहीं डॉग ने उन्हें सैल्यूट किया. जवानों और डॉग की कला को देख डीजी खुश हुए. उन्होंने डॉग स्क्वायड को शाबाशी दी. डीजी के साथ डीजी सुदीप लटिया, आइजी संजय लाटकर, आइजी सदानंद वंशी डाटे, पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, वरीय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मो अर्सी, सीआरपीएफ 193 वीं बटालियन के कमांडेंट संजय सिंह, संजीव, संदीप गोकल, अनिल कुमार, कालचिती पिकेट के इंद्रजीत सिंह समेत जवान उपस्थित थे.