जमशेदपुर. गोविंदपुर में स्लैग डंपिंग के विरोध में बुधवार को स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक चांदनी चौक जाम कर दिया. इससे दोपहिया वाहन समेत बड़े वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बाद में थाना में दोनों पक्ष में सुलह होने के बाद जाम हटा तथा डंपिंग के लिए ले जाये जा रहे स्लैग को जर्जर […]
जमशेदपुर. गोविंदपुर में स्लैग डंपिंग के विरोध में बुधवार को स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक चांदनी चौक जाम कर दिया. इससे दोपहिया वाहन समेत बड़े वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बाद में थाना में दोनों पक्ष में सुलह होने के बाद जाम हटा तथा डंपिंग के लिए ले जाये जा रहे स्लैग को जर्जर सड़क के पास गिराकर समतलीकरण करने पर सहमति बनी.
क्या था मामला : बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे स्लैग से लदे कई बड़े डंपर चांदनी चौक होते हुए खखड़ीपाड़ा की ओर जा रहे थे. इसे शेषनगर शिवमंदिर के पास युवकों ने रोक दिया. इसके बाद चांदनी चौक के पास भी चंदन पांडेय के साथियों ने उक्त डंपरों को रोककर सड़क जाम कर दी. डंपरों रोके जाने का आजसू नेता राजेंद्र सिंह व उनके समर्थकों ने विरोध किया. उनका कहना था कि छठ घाट समेत अन्य गड्ढों को भरने के लिए स्लैग पास कराया गया है. लेकिन स्थानीय लोग निजी स्वार्थ के लिए स्लैग गिराने का आरोप लगा रहे थे.
जाम का समर्थन कांग्रेस नेता जम्मी भास्कर, परितोष सिंह समेत कई स्थानीय लोगों ने किया. उनका कहना था कि गोविंदपुर में फ्लाई एश या स्लैग की डंपिंग नही होनी चाहिए. इसका लिखित आश्वासन के बाद ही जाम हटाया जाएगा. इस संबंध में चंदन पांडेय, सुरेंद्र कुमार, परितोष सिंह, राजू कुमार, अमित कुमार के हस्ताक्षर से थाने में शिकायत की गयी. मौके पर गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन, टेल्को थाना प्रभारी जयंत तिर्की समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे व डंपरों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.
थाना में हुआ सुलहनामा : जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, ट्रैफिक थाना प्रभारी पीयूष कुमार, गोविंदपुर थाना पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराया गया. पकड़े गये तीन डंपरों के स्लैग को जर्जर सड़क के पास गिराकर समतलीकरण करने पर सहमति बनी.