Advertisement
शांति समिति के अगुवा को नक्सलियों ने भूना
चाईबासा/गोईलकेरा : गुदड़ी प्रखंड में पीएलएफआइ नक्सलियों को खदड़ने के लिए बनी शांति सभा की अगुवाई कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सुशील बुढ़ (65) की घर से बुलाकर पीएलएफआइ के चार नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शनिवार की शाम चार बजे की है. पीएलएफआइ नक्सलियों के फरार होने के कुछ देर बाद […]
चाईबासा/गोईलकेरा : गुदड़ी प्रखंड में पीएलएफआइ नक्सलियों को खदड़ने के लिए बनी शांति सभा की अगुवाई कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सुशील बुढ़ (65) की घर से बुलाकर पीएलएफआइ के चार नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शनिवार की शाम चार बजे की है. पीएलएफआइ नक्सलियों के फरार होने के कुछ देर बाद सुशील ने दम तोड़ दिया, लेकिन नक्सलियों के दहशत से ग्रामीण शव के पास जाने से डर रहे हैं. सुशील का शव उसके घर के बाहर ही पड़ा है.
दूसरी ओर, सूचना मिलने के बावजूद गोइलकेरा पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल की ओर रवाना नहीं हुई थी.
पीएलएफआइ के टारगेट पर था सुशील. पीएलएफआइ के खिलाफ अभियान की अगुवाई करने के कारण सुशील संगठन के हिट लिस्ट में था. सूत्रों की माने, तो सुशील इसके पहले माओवादियों के लिए काम करता था. बाद में उसने संगठन से दूरी बना ली. वह पुलिस के संपर्क में आकर मुख्यधारा में लौट आया. इस बीच पीएलएफआइ नक्सलियों को खदेड़ने व भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रखंड में शांति सभा के जरिए चल रहे अभियान की अगुवाई करने लगा.
पीएलएफआइ मूवमेंट की सुशील को थी सूचना. क्षेत्र में कुछ दिनों से पीएलएफआइ की मूवमेंट बढ़ी थी. इस बीच गोइलकेरा आने पर सुशील को पुलिस की ओर से पीएलएफआइ के मूवमेंट बढ़ने की सूचना दी गयी थी. उसे क्षेत्र में नहीं जाने को कहा गया था. इसके बावजूद सुशील गुदड़ी की टोमडेल पंचायत अंतर्गत जिलिंगुटू गांव स्थित अपने घर में रह रहा था.
दो साल पहले मुखिया की हुई थी हत्या. ज्ञात हो कि दो साल पहले टोमडेल पंचायत के मुखिया बिमल लोंगा की भी हत्या कर दी गयी थी. हालांकि उनकी हत्या माओवादियों ने की थी. इस बार पीएलएफआइ के नक्सलियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक सुशील बुढ़ की हत्या कर दी.
सूचना मिली है : एसपी
टोमडेल पंचायत में सुशील बुढ़ नामक व्यक्ति की हत्या की खबर मिली है. हालांकि इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पायी है.
– डॉ माइकल राज एस, एसपी, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement