Advertisement
मरीन ड्राइव : चालक काे उस्तरा मार लूटा
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना के मरीन ड्राइव के पास ट्रक चालक छोटे लाल बिंद को तीन अज्ञात युवकों ने उस्तरा मार कर चार हजार रुपये लूट लिया. चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पेट और पीठ में जख्म आया है. डॉक्टर ने पेट के जख्म को गहरा बताया […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना के मरीन ड्राइव के पास ट्रक चालक छोटे लाल बिंद को तीन अज्ञात युवकों ने उस्तरा मार कर चार हजार रुपये लूट लिया. चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पेट और पीठ में जख्म आया है. डॉक्टर ने पेट के जख्म को गहरा बताया है. चालक मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में चालक ने बताया कि वह ट्रक (डब्ल्यूबी11बी-5580) में तांबा का माल लोड कर गम्हरिया से कोलकाता के लिए निकला था. नो इंट्री होने के कारण वह ट्रक को मरीन ड्राइव में खड़ा कर आराम कर रहा था. उसी दौरान बाइक से तीन अपराधी आये और ट्रक में चढ़ कर रुपये छिनने लगे. जब उसने अपराधियों का विरोध किया, तो अपराधियों ने उस्तरा से हमला कर दिया.
तीनों अपराधी चार हजार रुपये लेकर बाइक से सोनारी की ओर फरार हो गये. अपराधियों के भागने के बाद चालक ने अपने ट्रांसपोर्टर को फोन कर घटना की जानकारी दी.
अन्य चालकों ने दौड़ाया. घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य चालकों ने बाइक सवार अपराधियों को दौड़ाया. इस दौरान तीनों अपराधी काफी तेजी से मौके से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement