यहां (दोमुहानी) से 18 किलोमीटर दूर राइजर (मोटे) पाइप के माध्यम से बागबेड़ा की 21 पंचायतों के 113 गांवों में जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए 21 पंचायतों में 80 किलोमीटर घर-घर पाइप बिछाया जायेगा. बुधवार को विश्व बैंक के डायरेक्टर डीडी शर्मा ने पीएचइडी अधिकारियों के साथ दोमुहानी से लेकर बागबेड़ा में निर्माणाधीन वाटर टीटमेंट प्लांट का स्थल निरीक्षण किया. यहां बागबेड़ा के अलावा कीताडीह, करनडीह, परसुडीह अौर बागबेड़ा के 21 पंचायतों में सवा दो लाख आबादी को शुद्ध जलापूर्ति की जानी है.
इसके बाद डायरेक्टर ने छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए लोहावासा सुवर्णरेखा नदी से हुडको पहाड़ी में प्रस्तावित इंटकवेल, फिर राइजर पाइप से 23 पंचायतों के127 गांवों में जलापूर्ति की जानी है. इसके लिए घर-घर 93 किलोमीटर पाइप बिछाया जायेगा. विश्व बैंक के डायरेक्टर डीडी शर्मा ने बताया खरकई नदी से बागबेड़ा जलापूर्ति करने की सोच थी, लेकिन नदी में सालों भर पानी का लेबल काफी कम है, इस कारण सुवर्णरेखा नदी से पानी लेना अौर इंटकवेल बनाना उचित है. इसका डिटेल सर्वे कर चीजों को जल्द अंतिम रूप दिया जायेगा.