8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आबकारी दफ्तर में आयकर अफसरों ने की छापेमारी

जमशेदपुर. आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूराे के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार काे अाबकारी विभाग के साकची स्थित कार्यालय में छापेमारी की. चार घंटे तक कमरा बंद कर अाबकारी विभाग के अधिकारियाें से कड़ाई से पूछताछ की गयी. इस दाैरान अाबकारी विभाग के सभी पदाधिकारियाें के माेबाइल फाेन स्विच अॉफ करा […]

जमशेदपुर. आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूराे के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार काे अाबकारी विभाग के साकची स्थित कार्यालय में छापेमारी की. चार घंटे तक कमरा बंद कर अाबकारी विभाग के अधिकारियाें से कड़ाई से पूछताछ की गयी. इस दाैरान अाबकारी विभाग के सभी पदाधिकारियाें के माेबाइल फाेन स्विच अॉफ करा दिये गये थे.

आयकर अन्वेषण ब्यूराे ने साफ कर दिया है कि जांच के दाैरान उनके पास काफी सबूत मिले हैं. विभाग के संबंधित अधिकारियाें-कर्मचारियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार काे लिखा जायेगा. आयकर विभाग के आयकर अन्वेषण ब्यूराे के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में कुछ माह पूर्व शहर के शराब व्यवसायी राजेंद्र भाटिया, नरेश मेहता आैर जाेगेंद्र यादव के यहां आयकर के लिए छापेमारी की गयी थी. इस दाैरान आयकर अधिकारियाें काे 50 लाख रुपये से अधिक नकद के अलावा कच्चे में किये जा रहे काराेबार का बड़ा घाेटाला पकड़ में आया था. इसी दाैरान आयकर विभाग काे एक डायरी भी शराब काराेबारियाें के यहां से बरामद हुई थी, जिसमें अाबकारी विभाग के अधिकारियाें काे कथित रूप से हर माह दी जानेवाली राशि का विस्तार से उल्लेख किया गया था.

मंगलवार काे उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में उक्त डायरी में लिखे गये नामाें के आधार पर अाबकारी विभाग के अधिकारियाें, इंस्पेक्टर आैर कर्मचारियाें से लगभग चार घंटे तक सहायक उत्पाद आयुक्त का कमरा बंद कर पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि पूछताछ का एक बड़ा समय एक्साइज विभाग के एक कर्मचारी से सवाल-जवाब करते हुए व्यतीत हुआ. इस दाैरान वहां सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर, इंस्पेक्टर क्षितिज मिंज, सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार शर्मा, राणा माेती लाल, उमेश झा समेत अन्य पदाधिकारी माैजूद थे. अाबकारी विभाग के राणा माेती लाल ने स्वीकार किया कि आयकर विभाग के अधिकारी आये थे. कुछ पूछताछ नहीं हुई. नाेटिस दिया गया है, जिसका जवाब देना है. जब उनसे पूछा गया कि क्या नाेटिस है, ताे बाेले कि अभी व्यस्त हैं, बाद में बात करते हैं.
एक्साइज कर्मचारी है मुख्य केंद्र : आयकर विभाग काे जांच के दाैरान जानकारी मिली कि वर्षाें से जमशेदपुर में जमे एक एक्साइज कर्मचारी अवैध व्यवसाय का मुख्य केंद्र बिंदु है. डायरी के लगभग सभी पन्नाें पर उसका उल्लेख है. बताया जाता है कि ड्यूटी बांटना आैर छांटने का काम उसी के इशारे पर किया जाता है, अधिकारी चाहे काेई रहे, चलती उसी की है. उसके पास कई बड़े वाहन हैं. हाल ही उसने बुलेट भी खरीदा है. आयकर अन्वेषण ब्यूराे के अधिकारियाें ने पूछताछ के दाैरान सारे कुछ लिखित में रिकाॅर्ड किया. आयकर विभाग के अधिकारियाें ने इस मामले में फिलहाल कुछ बताने से इनकार किया. अधिकारियाें ने कहा कि जांच जारी है. जांच में जाे जानकारियां मिली हैं, उससे साफ प्रतीत हाेता है कि शराब काराेबारियाें के अवैध काराेबार में विभागीय अधिकारियाें की भी मिलीभगत है, जिसके कारण सरकार काे राजस्व का भारी नुकसान हाे रहा है. जांच के क्षेत्र काे आैर बढ़ाये जाने की संभावना है. इस मामले में विस्तृत रिपाेर्ट तैयार की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel