जमशेदपुर: कैश सब्सिडी लेने के लिए अब उपभोक्ताओं को किसी विभाग या दुकानदार को अपनी जानकारी देने की जरूरत नहीं है. तेल-गैस, पेंशन या फिर अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए घर में बैठ कर नेट के जरिये आधार कार्ड का विवरण और अन्य जानकारियां संबंधित विभाग को सीधे भेज सकते हैं.
केंद्र व राज्य की योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए यूआइडीएआइ ने अब एक नयी वेबसाइट रिमोट आधार सीडिंग फ्रेमवर्क (आरएएसएफ) की शुरुआत की है. फिलहाल इस वेबसाइट पर सभी प्रदेशों से एलपीजी कैश सब्सिडी देने के लिए आधार नंबर व अन्य जानकारियां मांगा गया है. जल्द ही इस वेबसाइट पर मनरेगा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, छात्रवृत्ति, पेंशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए आधार नंबर मांगने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
विभाग करेगा जांच
बेबसाइट पर फीड जानकारियों का विभाग यूआइडीएआइ नंबर से मिलान करेगा. जानकारी सही हुई, तो संबंधित व्यक्ति के खाते में उन जानकारियां और संबंधी लाभ योजनाओं को पोस्ट कर दिया जायेगा. गलत जानकारी होने पर उसे विभाग रिजेक्ट कर देगा.