29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे : 66 प्वाइंट मैन व क्लर्क बनेंगे गार्ड

चक्रधरपुर/जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल की विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले 66 प्वाइंट मैन व वाणिज्य क्लर्क को गार्ड में पदोन्नति मिल गयी है. इसमें प्वाइंट मेन, टीइ, वाणिज्य लिपिक, जूनियर सीसी आदि शामिल हैं. कार्मिक विभाग ने परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया. 15 सितंबर 2015 को विभागीय कोटा से चक्रधरपुर रेल मंडल में […]

चक्रधरपुर/जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल की विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले 66 प्वाइंट मैन व वाणिज्य क्लर्क को गार्ड में पदोन्नति मिल गयी है. इसमें प्वाइंट मेन, टीइ, वाणिज्य लिपिक, जूनियर सीसी आदि शामिल हैं. कार्मिक विभाग ने परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया. 15 सितंबर 2015 को विभागीय कोटा से चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे गार्ड के 60 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने की अधिसूचना जारी की गयी थी.

यहां गार्ड के 301 रिक्त पद के लिए सभी विभागों को विकल्प दिया गया था. इनमें सामान्य कोटि के 215, एसी के 56 व एसटी के कुल 30 रिक्त पद शामिल थे. इस विभागीय परीक्षा में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए दिये थे, लेकिन केवल 66 कर्मचारी रेलवे गार्ड की परीक्षा में पास हुए.

उत्तीर्ण परीक्षार्थी स्टेशन
एल शिवा प्रसाद टाटा
विजय कुमार बीएसपीएक्स
रंजन नायर सोनुवा
पवन कुमार बंडामुंडा
केवी रवि शंकर टाटा
नरेंद्र महतो आदित्यपुर
प्रवीर कु हलदार चक्रधरपुर
ए श्रीनिवास गम्हरिया
के इंदिरा देव बीआरआइपी
पैदी अंजिनेउलू चक्रधरपुर
जयकुमार प्रधान चक्रधरपुर
ब्रजेंद्र कुमार टाटा
एस जगदीश्वर राव चक्रधरपुर
आशीष कु कर्ण बीआरएमपी
पुलक चंद्र सरदार टाटा
वी अंबीकेश्वर राव टाटा
के धानुज्य राव बंडामुंडा
अजीज खान चक्रधरपुर
शारदा हेंब्रम आदित्यपुर
प्रसन्ना एस कुमार चक्रधरपुर
गौतम महतो गम्हरिया
देवाशीष सरकार बंडामुंडा
राजू दास मनिकपुरी झारसुगुड़ा
गीता प्रधान चक्रधरपुर
राजेश कुमार झा टाटा
टी जगन्नाथ राव टाटा
पूनम राना चक्रधरपुर
दमोदर गोप लाठीकाटा
जलांधर मुखी चक्रधरपुर
रवि रंजन मिश्रा टाटा
वीवीएस कुमार राउरकेला
केपीएस शेखर आदित्यपुर
गोपाल रवानी लोटापहाड़
राम मोहन मिरल बिरमित्रापुर
सुधीर कुमार महतो झारसुगुड़ा
कोटा वेनू माधव केएनएक्स
दिनेश कुमार नायक टाटा
अमर सिंह दोंगो चक्रधरपुर
नीरज कुमार आदित्यपुर
उत्तम कुमार दास चक्रधरपुर
वाई साई टाटा
दीनबंधु चक्रधरपुर
रीता कर चक्रधरपुर
सरावंती पांडेय चक्रधरपुर
सइद अकबर सीनी
नारायण महतो चक्रधरपुर
सुरसिंह हेंब्रम लोटापहाड़
डी मोहन राव बंडामुंडा
महादेव मुंडारी राउरकेला
राजेंद्र दिग्गी डांगुवापोसी
यूके दुबे बंडामुंडा
एन सोमनाथ बाबू डीएमएफए
संतोष राव कांड्रा
पी रामू रेड्डी राउरकेला
ए रामना राव टाटा
सजल विश्वास टाटा
देव कुमार माईती राउरकेला
राकेश कु तिवारी चक्रधरपुर
एस श्रीनिवास राव पीपीओ
एन वेंकट राव झारसुगुड़ा
राम सेवक महतो टाटा
निधिकेश किशोर टाटा
विरांची प्रमाणिक चाईबासा
बबलू मुखी बीएसपीएक्स
चंदन कुमार एसआइपीए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें