Advertisement
छह फरजी आयकर अधिकारी फंसे खुद के जाल में, लोगों ने खूब पीटा
पोटका. लाल बत्ती व सरकारी बोर्ड लगा किराये की इनोवा से आये थे; पांच गिरफ्तार, एक फरार पोटका : पोटका में फरजी आयकर पदाधिकारी बनकर एक शिक्षक के घर गुरुवार को छापेमारी करने पहुंचे छह लोग अपने ही बुने जाल में फंस गये. शक होने पर न सिर्फ पकड़े गये बल्कि, लोगों ने उन्हें लिटा-लिटाकर […]
पोटका. लाल बत्ती व सरकारी बोर्ड लगा किराये की इनोवा से आये थे; पांच गिरफ्तार, एक फरार
पोटका : पोटका में फरजी आयकर पदाधिकारी बनकर एक शिक्षक के घर गुरुवार को छापेमारी करने पहुंचे छह लोग अपने ही बुने जाल में फंस गये. शक होने पर न सिर्फ पकड़े गये बल्कि, लोगों ने उन्हें लिटा-लिटाकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, इनमें से एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. सभी आरोपी जमशेदपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों द्वारा प्रयुक्त लाल बत्ती एवं बोर्ड लगी इनोवा कार को जब्त करते हुए पोटका थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है.
गुरुवार सुबह सात बजे एक लाल बत्ती एवं भारत सरकार के आयकर विभाग का बोर्ड लगी इनोवा (जेएच 05 एइ-6357) कार से पोटका प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शिक्षक राजकुमार गुप्ता के आवास पर छह युवक खुद को आयकर पदाधिकारी बताते हुए पहुंचे
और छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान राजकुमार गुप्ता एवं उनके पुत्र किशन गुप्ता से आयकर अधिकारियों की तरह सवाल पूछे और कागजात की मांग की. उन्होंने घर के गहने आदि भी देखे. करीब आठ बजे कार्रवाई पूरी होने की बात कही और 40 लाख रुपये की पेनाल्टी एवं जेल भेजने की धमकी देते हुए निकल गये. उन्होंने साढ़े दस बजे पुन: लौटने की बात भी कही.
यहां तक श्री गुप्ता व उनके परिजनों को कोई शक नहीं हुआ. लेकिन, जाने के बाद उक्त लोगों ने फोन से संपर्क किया और कुछ ले-देकर मामला रफा-दफा करने की बात कही. इस पर गुप्ता परिवार को शक हुआ. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कराने की योजना बनायी और उन्हें पुन: पोटका बुलाया. इस बीच गुप्ता परिवार ने पुलिस को भी सूचित कर दिया.
उसी गाड़ी से आरोपी पुन: पोटका पहुंचे और थाने के समीप रुक गये. इस दौरान पोटका पुलिस वहां पहुंची, तो गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर बैठा था. थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव व उनके सहयोगी सादी ड्रेस में वहां पहुंचे और ड्राइवर से पूछताछ करने लगे. वह सही जबाव नहीं दे पाया और पकड़ा गया. इसी बीच तीन अन्य आरोपी समीप आये, तो पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया. इस कार्रवाई को थोड़ी दूरी पर खड़े उनके दो अन्य सहयोगी देख रहे थे. जब उन्हें लगा कि चार साथियों को पकड़ने वाली पुलिस है, तो वे भागने लगे. लेकिन, ग्रामीणों ने उनमें से एक को पकड़ लिया. इसके बाद तो आरोपियों की लिटा-लिटाकर पिटाई हुई.
राजद नेता अब्बास का बेटा है अाफतब, 24 को तय है शादी
इनोवा कार के चालक आफताब आलम अंसारी की निकाह 24 सितंबर काे मानगाे आेल्ड पुरुलिया राेड में तय है. जुगसलाई पुराना बस्ती राेड निवासी आफताब अालम अंसारी के पिता माेहम्मद अब्बास अंसारी राजद झारखंड प्रदेश अखलियती कमेटी के सचिव हैं. अब्बास चाहते हैं कि किसी तरह उनके बेटे का नाम इस मामले से हटा दिया जाये या फिर उन्हें शादी तक टाइम बेल दे दी जाये. पुलिस काे आरोपियों के पास से माेबाइल बरामद हुआ है, जिसकी एक तसवीर में इसी इनाेवा गाड़ी के नंबर प्लेट पर दूसरा नंबर लिखा हुआ है. तब गाड़ी एनएच के एक ढाबे के पास खड़ी थी.
हल्दीपोखर व चाकुलिया के व्यापारी के यहां भी करने वाले थे छापेमारी, फरजी पत्र बरामद हुआ
फरजी पदाधिकारी जांच करने पहुंचे, तो उन्होंने आयकर विभाग दिल्ली का एक पत्र जिसमें जांच ऑर्डर था, उसे दिखाकर कार्रवाई शुरू कर दी. इस तरह के एक फरजी ऑर्डर में हल्दीपोखर के एक व्यापारी राम रीछपाल अग्रवाल एवं ह्वाट्सएप में चाकुलिया के हिंदुस्तान शॉप एवं फैक्ट्री के नाम हैं.
गिरफ्तार
कृष्ण मोहन शर्मा (पिता मधुसूदन शर्मा), 6एलएफ आदित्यपुर रोड नंबर आठ
मनीष उर्फ पिंटू सरकार (पिता गौरांग दास), गोलपहाड़ी में गुल फैक्ट्री के समीप
अफताब आलम अंसारी (पिता मो अब्बास अंसारी), निवासी पुराना बस्ती जुगसलाई
अनिल प्रसाद (पिता लक्ष्मण प्रसाद), निवासी मानगो दाईगुट्टू
वेद प्रकाश उपाध्याय, निवासी टेल्को मनीफीट
‘स्पेशल 26’ की तरह करना चाहते थे वारदात : फिल्म ‘स्पेशल 26’ 80 के दशक में हुई ठगी की उन वारदातों को केंद्रित करके बनी थी, जिन्हें पांच लोगों के एक गिरोह ने फरजी सीबीआइ अफसर बनके बहुत ही सफाई से अंजाम दिया और कभी पुलिस के हाथ नहीं आये. ठगे जानेवाले लोगों में मंत्री से लेकर अफसर और कई बड़े व्यापारी शामिल रहे. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल माचायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement