ब्यांगविल डैम का 2 फाटक खुला, रविवार शाम तक खतरे के निशान के करीब सुवर्णरेखा व खरकई
जमशेदपुर : ओड़िशा ब्यांगविल डैम के दो फाटक खुले रहने से खरकई तथा सुवर्णरेखा का जल स्तर तेजी से बढ़ा. इससे बागबेड़ा, कदमा शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर 2, निर्मलनगर ब्लॉक नंबर 3, 4 खुशबू नगर, कदमा रामनगर हाड़गोदाम, श्यामनगर, मानगो हड्डीगोदाम समेत अन्य तटीय व निचले इलाके में पानी घुस गया. रविवार सुबह आठ बजे तक खरकई नदी का जल स्तर सामान्य से 4 मीटर ज्यादा था, जो शाम तक खतरे के निशान तक पहुंच गया था. इसी तरह सुवर्णरेखा का स्तर रविवार सुबह आठ बजे तक सामान्य से पांच मीटर ज्यादा था, जो शाम तक खतरे के निशान के करीब था.
