पटमदा : दलमा के जंगल से भटक कर बुधवार को एक हिरण बकरी के झुंड में पटमदा के खेड़वा गांव पहुंच गया. गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो वह झुंड से निकल कर भागने लगा.
इस दौरान हिरण कुएं में गिर गया. लोगों ने उसे कुएं से सुरक्षित निकाला लेकिन इस दौरान वह घायल हो गया. ग्रामीण उसे गांव के चौराहे पर बांध कर रखे हुए थे. यह देख गांव के ही युवक दीपांकर महतो ने इसकी सूचना डीएफओ को दी. सूचना के दो घंटे बाद फॉरेस्टर डी केरकेट्टा खेड़वा पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से हिरण को दोला जंगल में लाकर छोड़ा गया, लेकिन वह चलने में असमर्थ था. करीब दो घंटे तक वह एक ही जगह खड़ा रहा. उसकी स्थिति देख कर फॉरेस्टर ने उसे वाहन के जरिये टाटा जू भेजवा दिया. इस संबंध में टेटोरियल के रेंजर देवाशीष ने बताया कि हिरण को चिकित्सा के लिए टाटा जू में रखा गया है. स्वस्थ होने के बाद दलमा जंगल या चाकुलिया स्थित हिरण पार्क में छोड़ा जायेगा.
