Advertisement
चोरी के जेवर से नौकरी के लिए दी घूस
महिला को धोखा देकर 30 हजार नगर व दो लाख के जेवर ले उड़ा था मानगाे में जेवर चोरी करने वाला पुजारी व गिरवी रखने वाला सोनार चाईबासा में धराया जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड में मालती देवी के घर से चोरी के जेवरात गिरवी रखकर पुजारी अतुल शर्मा ने चाईबासा सिविल कोर्ट में नौकरी […]
महिला को धोखा देकर 30 हजार नगर व दो लाख के जेवर ले उड़ा था
मानगाे में जेवर चोरी करने वाला पुजारी व गिरवी रखने वाला सोनार चाईबासा में धराया
जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड में मालती देवी के घर से चोरी के जेवरात गिरवी रखकर पुजारी अतुल शर्मा ने चाईबासा सिविल कोर्ट में नौकरी के लिए एक अधिवक्ता को एक लाख रुपये घूस दी थी. अतुल शर्मा ने जेवर चाईबासा में ज्वेलर्स प्रदीप श्रीवास्तव के यहां गिरवी रखा था. पुलिस ने आरोपी पुजारी अतुल शर्मा के साथ ही ज्वेलर्स प्रदीप श्रीवास्तव को भी हिरासत में ले लिया है. हालांकि ज्वेलर्स ने आभूषण गिरवी रखने की बात से इनकार किया है. पुलिस ज्वेलर्स से पूछताछ कर रही है.पुलिस के मुताबिक अतुल शर्मा चाईबासा कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मोहरी का काम करता है.
अधिवक्ता ने सिविल कोर्ट में नौकरी लगाने के लिए उससे 1.50 लाख रुपये मांगे थे. 11 अगस्त को वह मानगो मालती देवी के घर पहुंचा. उसने महिला को चाय पिलाने को कहा. महिला चाय बनाने रसोई घर में गयी. इस बीच उसने अलमीरा खोलकर अंदर लॉकर से आभूषण की थैली को निकाल लिया. अलमीरा व लॉकर में चॉबी लगी होने के कारण अतुल पल भर में घटना को अंजाम देकर वापस पलंग पर बैठ गया. कुछ देरी बाद महिला चाय लेकर आयी. चाय पीने के बाद अतुल शर्मा बस से चाईबासा चला गया. चाईबासा में उसने देखा की थैली में जेवर है. उसने जेवर प्रदीप श्रीवास्तव के यहां गिरवी रखकर 1.50 लाख रुपये लिये थे. इसमें एक लाख रुपये अधिवक्ता को दिया था.
चाईबासा में भी नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले रुपये
पुलिस के मुताबिक पुजारी अतुल शर्मा ने चाईबासा में कुछ लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी की है. पुजारी कई दिन से लोगों से रुपये लेकर फरार था. तीन दिन पहले अतुल को ठगी का शिकार हुए लोगों ने पकड़ा और चाईबासा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की पूछताछ में अतुल शर्मा ने स्वीकार किया था कि उसने मानगो में एक महिला के घर से जेवर चुराये हैं. इसके बाद मानगो पुलिस अतुल शर्मा को बुधवार को चाईबासा से शहर लायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement