20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेल्को वर्कर्स यूनियन : किसी ने नहीं किया रजिस्टर में हस्ताक्षर, गहराया विवाद, निष्कासित पांच नेताओं पर बंटी यूनियन

जमशेदपुर:टेल्को वर्कर्स यूनियन से निष्कासित पांच नेताओं (हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह, जेपीएन सिंह, रणधीर सिंह, अरुण सिंह) की सदस्यता बहाली को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है. सोमवार को ऑफिस बियररों की बैठक में इन पांचों नेताओं की सदस्यता का मामला मिनट्स में शामिल करने को लेकर यूनियन के नेता दो गुटों में […]

जमशेदपुर:टेल्को वर्कर्स यूनियन से निष्कासित पांच नेताओं (हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह, जेपीएन सिंह, रणधीर सिंह, अरुण सिंह) की सदस्यता बहाली को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है. सोमवार को ऑफिस बियररों की बैठक में इन पांचों नेताओं की सदस्यता का मामला मिनट्स में शामिल करने को लेकर यूनियन के नेता दो गुटों में बांट गये.

कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज सिन्हा, अजय कुमार ने मिनट्स में इन नेताओं का मामला लिखने का विरोध किया तो कैसर खान, आरएन सिंह, मो अमानद्दीन, सुभाष राय समर्थन में आ गये. तय हुआ कि महामंत्री प्रकाश कुमार पहले भी पांचों नेताओं की सदस्यता बहाली को लेकर प्रबंधन को पत्र दे चुके हैं.

पुन: महामंत्री ही प्रबंधन को पत्र भेजें. लेकिन, बैठक समाप्त होते- होते स्थिति ऐसी बनी कि अध्यक्ष अमलेश कुमार के कहने पर भी ऑफिसर बियररों ने रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इस वजह से बैठक में तय किये गये चार एडवाइजरी कमेटी में शामिल नाम फाइनल नहीं हो सके. कुछ कमेटी मेंबरों ने कहा कि जब सदस्यता का मामला रजिस्टर में नहीं दर्ज होगा तो सभी कमेटी को भंग कर दी जाये. इसके बाद सभी ऑफिस बियरर बैठक से निकल गये. इस वजह से बैठक रजिस्टर में दर्ज नहीं हुई, न ही किसी ने हस्ताक्षर किया.


इससे पूर्व सुबह 9: 45 बजे बैठक शुरू होते ही टेल्को वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री नेताओं (महामंत्री प्रकाश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार) से यूनियन के ऑफिस बियररों ने बोनस, ग्रेड वार्ता के लिए गठित कमेटी करने सवाल उठाया. मो अमानद्दीन, सुभाष राय, आरएन सिंह, एके श्रीवास्तव, डीडी महंती सहित कई ऑफिस बियररों ने कहा कि सभी ऑफिस बियररों को विश्वास में लेकर ही कमेटी गठन करना चाहिये था, लेकिन किसी नेता ने कोई जवाब नहीं दिया.
चार कमेटी में तीन- तीन नाम हुए तय : बैठक के दौरान ही कैंटीन एडवाजरी कमेटी, ग्राम विकास समिति, हॉस्पीटल कैंटीन कमेटी, टेल्को क्लब कमेटी में तीन- तीन ऑफिस बियरर के नाम तय किये, लेकिन बैठक के अंत में विवाद होने से मामला लटक गया. इससे पूर्व अजय कुमार ने किसी कमेटी में कोई स्थान नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जतायी. इसके अलावा बैठक में यूनियन के एकाउंट का ऑडिट कराने का मामला उठा.
बीच में ही स्थगित हो गयी ऑफिस बियरर की बैठक
अॉफिस बियरर की बैठक बीच में ही स्थगित हो गयी. पहली बार रिक्त पदों को भरने के मामले में महामंत्री के निर्णय से नाराज ऑफिस बियरर बैठक से उठ गये. ऑफिस बियररों का कहना था कि रिक्त पदों को भरा जाये. महामंत्री कमेटी गठन के बजाय ग्रेड, बोनस की बात कह रहे थे. इससे कुछ देर के लिए माहौल गरम हो गया. ऑफिस बियररों का कहना था कि महामंत्री को एक पक्षीय बात नहीं करना चाहिये. सभी की बातों को सुननी चाहिये. एक शीर्ष नेता के सवाल पर महामंत्री ने कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए किसी का नाम नहीं भेजा है, तब माहौल शांत हुआ.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel