जमशेदपुर: खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय योजना अौर परिवार की पात्रता नहीं रखने के बावजूद राशन कार्ड बनवा लेने वाले चार हजार लोगों ने अब तक जिला आपूर्ति विभाग के समक्ष राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. संपन्न लोगों का राशन कार्ड नहीं बनाया जा सकता है, लेकिन कई लोगों ने अंत्योदय अौर पीएच कार्ड बनवा लिया था.
विभाग द्वारा जांच शुरू करने अौर कार्ड सरेंडर करने की अपील करने से लोगों ने कार्ड सरेंडर किया है, इसमें से 11 सौ जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के कार्डधारी हैं.
सरकारी नौकरी में रहते बनाया राशन कार्ड, सात हजार रुपये की हुई वसूली : पोटका के जामदा पंचायत के छोटा पिचका बासा निवासी रवींद्र नाथ साहू सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं इसके बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी सुचित्रा साहू के नाम पर अंत्योदय का राशन कार्ड बनवा लिया और पांच माह तक राशन भी प्राप्त किया. जांच में शिकायत सही पायी गयी इसके बाद 40 रुपये किलो की दर से 175 किलो चावल का सात हजार रुपये वसूला गया तथा राशन कार्ड को जमा ले लिया गया है. अंत्योदय योजना के लाभुकों को एक रुपये किलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो चावल दिया जाता है.