10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार कॉलेजों में तालाबंदी, काम ठप

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव व वर्कर्स कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में उतरे झारखंड छात्र मोरचा, एनएसयूआइ अौर एआइडीएसअो ने कोल्हान विवि प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. तीनों संगठन से जुड़े छात्रों ने सोमवार को संगठित होकर शहर के अलग-अलग चार कॉलेजों के अलावा केयू के शाखा कार्यालय में भी […]

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव व वर्कर्स कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में उतरे झारखंड छात्र मोरचा, एनएसयूआइ अौर एआइडीएसअो ने कोल्हान विवि प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. तीनों संगठन से जुड़े छात्रों ने सोमवार को संगठित होकर शहर के अलग-अलग चार कॉलेजों के अलावा केयू के शाखा कार्यालय में भी ताला जड़ दिया.

यहां कार्यालय का काम भी बाधित किया गया. छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन पर पार्ट वन अौर पार्ट 2 की परीक्षा में फॉर्म भरने से रोके जाने के विरोध में अनशन पर बैठे छात्रों के मामले में तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 3 अगस्त से और जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज में 5 अगस्त से विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

पहले एबीएम कॉलेज में की तालाबंदी
झारखंड छात्र मोरचा के अरुण मुर्मू के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने सबसे पहले एबीएम कॉलेज के परीक्षा विभाग व अकाउंट्स डिपार्टमेंट में तालाबंदी कर दी. इसके बाद को-अॉपरेटिव अौर वर्कर्स कॉलेज पहुंचे. यहां भी तालाबंदी कर नारेबाजी की. इसके बाद सभी साकची स्थिति विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय पहुंचे और यहां भी तालाबंदी कर दी. ग्रेजुएट कॉलेज में जड़ा ताला तोड़ा गया : प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने ग्रेजुएट कॉलेज के वित्त विभाग में भी ताला जड़ दिया था.

कॉलेज प्रशासन की सूचना पर साकची पुलिस यहां पहुंची. इसके बाद कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष श्वेता कुमारी के नेतृत्व में ग्रेजुएट कॉलेज में लगाये गये ताला को तोड़ा िदया गया. तालाबंदी में झारखंड छात्र मोरचा की अोर से सुनील गुप्ता, अरुण मुर्मू, सरफराज, जगराज, पप्पू, रानू, प्रिंस, नमिता पाठक, प्रेम प्रकाश दुबे एआइडीएसअो की अोर से रिंकी, प्रतीक, खुशबू, समर महतो समेत कई अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें