यहां कार्यालय का काम भी बाधित किया गया. छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन पर पार्ट वन अौर पार्ट 2 की परीक्षा में फॉर्म भरने से रोके जाने के विरोध में अनशन पर बैठे छात्रों के मामले में तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 3 अगस्त से और जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज में 5 अगस्त से विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
कॉलेज प्रशासन की सूचना पर साकची पुलिस यहां पहुंची. इसके बाद कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष श्वेता कुमारी के नेतृत्व में ग्रेजुएट कॉलेज में लगाये गये ताला को तोड़ा िदया गया. तालाबंदी में झारखंड छात्र मोरचा की अोर से सुनील गुप्ता, अरुण मुर्मू, सरफराज, जगराज, पप्पू, रानू, प्रिंस, नमिता पाठक, प्रेम प्रकाश दुबे एआइडीएसअो की अोर से रिंकी, प्रतीक, खुशबू, समर महतो समेत कई अन्य शामिल हुए.