इसमें सबसे कम जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कैंप लगाया गया. वहां 55 कैंप लगाना था, जिसमें सिर्फ पांच कैंप ही लगाये गये.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग: मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लक्ष्य से अब तक दूर, लगाना था 211, लगे 97 हेल्थ कैंप
जमशेदपुर: जिले में मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना तो बनायी गयी, लेकिन उसका परिणाम संतोषजनक नहीं है. बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की सभी ब्लॉक पंचायतों में हर माह मेडिकल कैंप लगाकर टीबी, मलेरिया, वायरल फीवर, डायरिया सहित मच्छर से होने वाली अन्य बीमारियों के […]
जमशेदपुर: जिले में मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना तो बनायी गयी, लेकिन उसका परिणाम संतोषजनक नहीं है. बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की सभी ब्लॉक पंचायतों में हर माह मेडिकल कैंप लगाकर टीबी, मलेरिया, वायरल फीवर, डायरिया सहित मच्छर से होने वाली अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है.
इसके लिए विभाग ने 211 पंचायतों का चयन कर उनमें मेडिकल कैंप के साथ लोगों को जागरूक करने की योजना बनायी थी, लेकिन जुलाई माह में सिर्फ 97 कैंप ही लगाये गये, जो आधे से भी कम है. इन कैंपों में शामिल डॉक्टरों ने 3896 मरीजों की जांच की. इसमें 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजा गया.
सामुदायिक केंद्र कैंप लगाना था कैंप लगाया गया
पटमदा 15 11
जुगसलाई 55 05
घाटशिला 22 18
पोटका 34 20
मुसाबनी 19 03
डुमरिया 10 16
धालभूमगढ़ 11 07
चाकुलिया 19 07
बहरागोड़ा 26 10
हर ब्लॉक में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. जिले में डॉक्टरों की काफी कमी है. बावजूद कोशिश रहती है जितना ज्यादा हो कैंप लगे. डॉ एसके झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement