जमशेदपुर : घाटशिला के बेथनी छात्रावास में कक्षा तीन के छात्र रामचंद्र गिरी की 26 जून को हुई हत्या का जिला पुलिस की टीम ने शुक्रवार को खुलासा किया. रामचंद्र की हत्या कक्षा 10वीं के छात्र बीरबल सोरेन (बागजाता, गुडाबांदा) ने पांचवीं के जूनियर छात्र के साथ मिलकर की थी. दोनों को रामचंद्र ने अप्राकृतिक यौनाचार करते देख लिया था.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बीरबल की निशानदेही पर खून लगा गमछा भी जब्त किया गया है. इसी मामले में हॉस्टल संचालक दंपती मसीदास मिंज और सरिता मिंज को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर पुलिस ने पूर्व में सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अलग मामला दर्ज किया है. पुलिस को रांची से आयी टीम ने साइंटिफिक जांच के बाद दोनों के खिलाफ इकट्ठा किये गये कई सबूत दिये हैं.
घटना के बाद साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया, जिसके कारण पुलिस को जांच में कई दिक्कतें आयीं. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि जब यौनाचार करते रामचंद्र ने देख लिया तो
हॉस्टल के घिनौने खेल…
बीरबल घबरा गया. उसने जूनियर छात्र (जिसके साथ बीरबल यौनाचार कर रहा था) की मदद से रामचंद्र का मुंह दबाकर छत पर ले गया. उसे छत पर गिराकर र्इंट से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों अपने-अपने बेड पर आकर सो गये. इस मामले में घाटशिला थाना में मृतक छात्र के पिता पंकज गिरी के बयान पर छात्रावास की संचालिका, संचालक और हॉस्टल के कुछ बड़ी उम्र के छात्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
इस दौरान ग्रामीण एसपी एम अर्शी, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीपीओ घाटशिला संजीव कुमार बेसरा मौजूद थे. जांच टीम में डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, कदमा थानेदार, बागबेड़ा, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, गोलमुरी, एमजीएम, घाटशिला थानेदार भी शामिल थे.
घाटशिला के बेथनी हॉस्टल में छात्र रामचंद्र गिरी की हत्या में पुलिस का खुलासा
हॉस्टल के ही कक्षा 10 के छात्र बीरबल सोरेन व उसके जूनियर ने मार डाला था मासूम को
खून लगा बीरबल का गमछा बरामद, हॉस्टल संचालक दंपती को भी किया गया गिरफ्तार
हॉस्टल को कराया बंद : एसएसपी ने बताया कि हॉस्टल को तत्काल बंद करा दिया गया है. उसके संचालकों को (दंपती) भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों को भी जेल भेजेगी. हॉस्टल में लड़कियां भी रहती थीं, उनके साथ कुछ गलत हुआ या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है.
बीरबल तीन वर्ष से कर रहा था कुकृत्य : एसएसपी ने बताया कि बीरबल छात्रावास में दबंग और मनचला किस्म का छात्र था. वह हॉस्टल के कुछ जूनियर छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता था. वह कक्षा पांच के एक छात्र के साथ पिछले तीन वर्ष से यौनाचार कर रहा था. घटना की रात 2.30 बजे बीरबल उक्त छात्र को लेकर बाथरूम की तरफ गलत काम कर रहा था, जिसे रामचंद्र ने देखा था.