जमशेदपुर: गोलमुरी हिंदू लाइन में अड्डाबाजी का विरोध करने पर रवींद्र सिंह उर्फ हनी को 25-30 युवकों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. हनी के दोस्त शैलेश के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने हमलावरों को वहां से खदेड़ा.
हमलावरों ने भागने के क्रम में वहां खड़ी कार (जेएच05जेड-8006) का शीशा तोड़ दिया. गोलमुरी पुलिस घायल हनी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया. जानकारी मिलने पर टीएमएच में झाजीपीसी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह गुरमुख सिंह मुखे, जसवंत सिंह भोमा, बलबीर सिंह बबलू, गुरदीप सिंह पप्पू, मंजीत सिंह गिल समेत समाज के कई लोग जुट गये. सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी वीरेंद्र यादव, डीएसपी बीएन सिंह, डीएसपी केएन चौधरी, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा समेत गोलमुरी, साकची, बर्मामाइंस, टेल्को, साकची थाना प्रभारी, वज्र वाहन पहुंच गये. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गयी है. पुलिस इस मामले में कलीम तथा उसके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है.
मां को अंदर बंद कर बाहर घेर कर पीटा
घायल रवींद्र ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे वह डय़ूटी से लौटा था. वह अपने दोस्त शैलेश के साथ रात साढ़े नौ बजे छत पर लैपटॉप से कुछ काम कर रहा था. इसी बीच वहां कलीम, राहत, रेयाज, रेयाज का भाई अपने साथियों के साथ अड्डाबाजी करने लगे. उसके विरोध करने पर उन्होंने रवींद्र को नीचे बुलाया तथा नीचे आते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. शोर सुनकर रवींद्र की मां बाहर निकली तो सभी युवकों ने उसकी मां को धक्का देकर घर के अंदर भेज कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. दोस्त शैलेश द्वारा शोर मचाये जाने पर पड़ोस के लोग जुटे और मारपीट कर रहे युवकों को वहं से खदेड़ा.