जमशेदपुर : शहर के एक कॉलेज में चल रहे एनयूएसएसडी कार्यक्रम के कमरे से लड़के व लड़कियों के अंडरगारमेंट्स पाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने संबंधित प्रोग्राम ऑफिसर को शोकॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब-तलब किया है.
जानकारी के अनुसार कॉलेज में प्रोग्राम के तहत कोर्स संचालन के लिए प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा कॉलेज में एक कार्यालय कक्ष बनाया गया था. इसकी चाबी वह खुद ही रखते थे. कौशल विकास का कोर्स पूरा होने के बाद गत 20 जुलाई को प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा था, जिस पर कुछ विद्यार्थियों ने आपत्ति जतायी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन को वहां हस्तक्षेप करना पड़ा. शोकॉज नोटिस के अनुसार इस दौरान कॉलेज प्रशासन को संबंधित रूम (कार्यालय कक्ष) को देखने की आवश्यकता महसूस हुई. देखने पर वहां से उक्त सामग्री बरामद हुई.
सामाजिक कार्य के लिए एकत्र किये जाते थे कपड़े. इस संबंध में पूछने पर प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि विद्यार्थियों को कौशल विकास की शिक्षा के साथ ही सामाजिक कार्यों से जोड़ना कोर्स का हिस्सा है.
इसके तहत विद्यार्थी पुराने कपड़े एकत्र करते थे, जिसे ग्रेस इंडिया नामक संस्था के माध्यम से चेशायर होम, संप्रेषण गृह, केंद्रीय कारा व अन्य स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया जाता था. शोकॉज का जवाब इ-मेल से भेज दिया है. साथ ही जवाब की प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को भी भेजी है.