जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सिलिकोसिस से धोबनी (लाइनडीह) मुसाबनी निवासी रामदास मांझी की हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने पोस्टमार्टम कराने का आदेश दे दिया है.
सोमवार को उसका पंचनामा तैयार नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मंगलवार को शव का पोस्ट मार्टम कराया जायेगा. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने सिलिकोसिस से हुई मौत बताते हुए डीसी को एक आवेदन देकर पोस्टमार्टम की मांग की थी. इसी के आधार पर यह आदेश दिया गया है. रामदास की एमजीएम के आइसीयू में रविवार को मौत हो गयी थी.