Advertisement
मदद के लिए बढ़े हाथ रक्तदाताओं की लगी कतार
जमशेदपुर : पत्रकार प्रियरंजन की पत्नी प्रियंका की मदद के लिए शनिवार काे बड़ी संख्या में लाेग बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक पहुंचे आैर रक्तदान किया. ब्लड बैंक ने तीन दिन की जरूरत के मुताबिक रक्त संग्रह कर लिया है. रक्तदाताआें की संख्या लगातार बढ़ने पर ब्लड बैंक प्रशासन ने जरूरत पड़ने पर आगे रक्तदाताओं को […]
जमशेदपुर : पत्रकार प्रियरंजन की पत्नी प्रियंका की मदद के लिए शनिवार काे बड़ी संख्या में लाेग बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक पहुंचे आैर रक्तदान किया. ब्लड बैंक ने तीन दिन की जरूरत के मुताबिक रक्त संग्रह कर लिया है. रक्तदाताआें की संख्या लगातार बढ़ने पर ब्लड बैंक प्रशासन ने जरूरत पड़ने पर आगे रक्तदाताओं को बुलाये जाने की बात कही. प्रियंका फिलहाल टीएमएच के सीसीयू में भरती हैं. शनिवार को उनका तीसरी बार डायलिसिस किया गया.
जिसके कारण लगातार ब्लड की जरूरत पड़ रही है. ब्लड बैंक में एबी पोजिटिव ब्लड की कमी हाे जाने के कारण प्रबंधन ने रक्त उपलब्ध कराने काे कहा था, जिसके बाद की गयी अपील पर शहरवासी हर स्तर पर सहयोग के लिए आगे आये. जैप कमाडेंट शैलेंद्र वर्णवाल ने शनिवार की सुबह जैप 6 के छह जवानाें काे रक्तदान के लिए भेजा. साथ ही आगे भी जरूरत के अनुसार आवश्यक यूनिट उपलब्ध कराने की बात कही.
इसके अलावा सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया, महासचिव प्रभाकर सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के आशुताेष काबरा, पत्रकार साथी, विभिन्न सामाजिक संगठनाें से जुड़े हुए करीब डेढ़ साै से अधिक लाेग ब्लड बैंक पहुंचे. बाद में जरूरत पड़ने पर ब्लड देने के लिए लोगों ने खुद को रजिस्टर्ड करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement