यह जमीन पूर्व में बिहार सरकार की थी अौर लगभग 25-30 साल पहले स्वर्णरेखा परियोजना को हस्तांतरित की गयी थी. अंतराज्यीय बस पड़ाव अौर एमजीएम थाना का भवन बनाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है उतनी पायी जाने पर यह जमीन पुन: लिया जा सकता है. इसके बाद प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने मानगो अक्षेस कार्यालय भवन बनाने के लिए डिमना रोड में उलीडीह थाना के बगल में सुवर्णरेखा परियोजना की जमीन को देखा.
Advertisement
बस पड़ाव के लिए जमीन की तलाश
जमशेदपुर: मानगो अक्षेस का नया कार्यालय भवन, एमजीएम थाना का नया भवन अौर अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल अौर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार की शाम डिमना-पारडीह एनएच किनारे (वसुंधरा स्टेट के नजदीक) सुवर्णरेखा परियोजना की जमीन को देखा. मानगो अक्षेस कार्यालय […]
जमशेदपुर: मानगो अक्षेस का नया कार्यालय भवन, एमजीएम थाना का नया भवन अौर अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल अौर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार की शाम डिमना-पारडीह एनएच किनारे (वसुंधरा स्टेट के नजदीक) सुवर्णरेखा परियोजना की जमीन को देखा.
मानगो अक्षेस कार्यालय बनाने के लिए डिमना रोड में उलीडीह थाने के बगल में सुवर्णरेखा परियोजना की जमीन को देखा. उपायुक्त ने जमशेदपुर के अंचलाधिकारी महेश्वर महतो को जमीन की मापी करने तथा जमीन की क्या स्थिति है इससे अवगत कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त एवं एसएसपी ने एमजीएम थाना अौर अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने के लिए एनएच किनारे जाकर सुवर्णरेखा परियोजना की खाली जमीन को देखा.
मुखियाडांगा में चिह्नित की गयी थी जमीन
मानगो अक्षेस का नया कार्यालय बनाने के लिए पूर्व में बालीगुमा पुल के नजदीक दो एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी. जमीन विवादित होने तथा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण वहां अक्षेस कार्यालय बनाने का विचार त्याग दिया गया. मुखियाडांगा एनएच किनारे बस पड़ाव बनाने के लिए जमीन चिह्नित की गयी थी अौर कंसलटेंट एजेंसी ने जमीन का मुआयना भी किया था. आवश्यकता से कम जमीन होने तथा कुछ हिस्सा वन विभाग का होने का कारण वहां अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया अौर नये सिरे से जमीन की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement