25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सांडों की लड़ाई में व्यापारी की गयी जान

जमशेदपुर: साकची सब्जी मंडी में दो सांडों की लड़ाई में शनिवार रात मंटू कुमार गुप्ता गंभीर रूप से जख्मी हाे गये. आपस में लड़ रहे दो सांडों के बीच लगभग पांच मिनट तक मंटू गुप्ता फंसे रहे. सांडों ने उन्हें बुरी तरह रौंद डाला. जख्मी हालत में उन्हें टीएमएच पहुंचाया गया. यहां शनिवार रात 12 […]

जमशेदपुर: साकची सब्जी मंडी में दो सांडों की लड़ाई में शनिवार रात मंटू कुमार गुप्ता गंभीर रूप से जख्मी हाे गये. आपस में लड़ रहे दो सांडों के बीच लगभग पांच मिनट तक मंटू गुप्ता फंसे रहे. सांडों ने उन्हें बुरी तरह रौंद डाला. जख्मी हालत में उन्हें टीएमएच पहुंचाया गया. यहां शनिवार रात 12 बजे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
मंटू सोनारी नाॅर्थ ले आउट, मकान नंबर 1582 के रहने वाले थे. उनका साकची सब्जी मंडी में गद्दी का कारोबार है. रविवार को शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी तरफ सब्जी मंडी में मंटू कुमार के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. रविवार को मंडी की दुकानें बंद रहीं. सब्जी मंडी से गाय व सांड को हटाने की मांग पर मंडी के व्यापारी उपायुक्त से भी मिलेंगे. मंडी के व्यापारी सांड को पकड़ने के लिए बाजार मास्टर से सोमवार को मिलेंगे.
बाइक से गद्दी जा रहे थे मंटू : शनिवार की शाम सब्जी मंडी में दो सांड आपस में भिड़े हुए थे. उस समय मंटू उसी रास्ते से होकर बाइक से गुजर रहे थे. अचानक दोनों सांड भागते हुए उनकी बाइक से जा टकराये. टक्कर से मंटू बाइक से नीचे गिर पड़े. आपस में भिड़े दोनों सांडों ने मंटू के शरीर को बुरी रौंद डाला. लगभग पांच मिनट तक मंटू सांडों के बीच फंसे रहे. सांडों की लड़ाई से बाजार में भगदड़ मच गयी. कुछ लोगों ने हिम्मत जुटा कर साड़ों को वहां से खदेड़ा.
फेंकी गयीं सब्जियां खाने पहुंचते हैं सांड व गाय
साकची सब्जी मंडी में रोजाना काफी मात्रा में सब्जियां ट्रक से आती हैं. बोरा में बंद सब्जियां खराब भी हो जाती हैं. उसे व्यापारी मंडी से कुछ दूरी पर फेंक देते हैं. यहीं सब्जी खाने के लिए ही मंडी के बीच में गाय व सांड पहुंचते हैं. बीती शाम भी सब्जी बाजार में आये दोनों सांड अापस में लड़ने लगे और उनकी लड़ाई की चपेट में आकर सब्जी व्यापारी मंटू की जान चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें