सुबह छह बजे से यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार के नेतृत्व में अध्यक्ष अमलेश कुमार समेत सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर गेट जाम में शामिल होंगे. इस दौरान प्लांट हेड को छोड़ किसी के वाहन को (दो, चार पहिया सहित कंपनी के अधिकारियों के वाहन) कंपनी के अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे. शनिवार को व्हीकल पास मामले में प्रबंधन के साथ यूनियन की वार्ता विफल होने के बाद यूनियन ने गेट जाम करने का निर्णय लिया है.
Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन: आज टाटा मोटर्स गेट जाम करेगी यूनियन
जमशेदपुर : बदलते घटनाक्रम में टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री खेमा हाल के कुछ मुद्दों को लेकर एक मंच पर आ गया है. सुरक्षाकर्मी संजय चटर्जी के आश्रित को स्थायी नौकरी, नये सर्कुलर को वापस लेने और व्हीकल पास की मांग पर यूनियन पूरी तरह से एकजुट है. यूनियन सोमवार को टाटा मोटर्स […]
जमशेदपुर : बदलते घटनाक्रम में टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री खेमा हाल के कुछ मुद्दों को लेकर एक मंच पर आ गया है. सुरक्षाकर्मी संजय चटर्जी के आश्रित को स्थायी नौकरी, नये सर्कुलर को वापस लेने और व्हीकल पास की मांग पर यूनियन पूरी तरह से एकजुट है. यूनियन सोमवार को टाटा मोटर्स मेन गेट (गेट नंबर 1) जाम करेगी.
हाथ उठा कमेटी मेंबरों ने दिया समर्थन : टेल्को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रविवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने बैठक की. इसमें सोमवार को प्रस्तावित कंपनी गेट जाम करने के निर्णय पर हाथ उठा कर यूनियन के शीर्ष नेतृत्व को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सैकत भट्टाचार्या, संजीव रंजन, संजय मिश्रा, राकेश रोशन, संजीव दास, पीसी पुष्टि, मोहन कुमार, संतोष कुमार, एसके चौधरी, कन्हैया प्रसाद, जसपाल सिंह, संतोष जायसवाल, रवि जायसवाल, देवेंद्र सिंह, पवन, विश्वजीत, लियाकत अली, उमेश, भद्रा, कन्हैया प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद, चंद्रशेखर सहित 39 कमेटी मेंबरों मौजूद थे.
गेट पर ही सारा निर्णय : कमेटी मेंबरों ने कहा कि अब कंपनी गेट पर ही प्रबंधन से वार्ता होगी. यूनियन प्रबंधन के पास नहीं जायेगी. सबके सामने प्रबंधन को यूनियन से बात करना होगा.
सेमिनार पर नहीं लेंगे भाग : कमेटी मेंबर ग्रेड को लेकर आयोजित होने वाले सेमिनार में भाग नहीं लेंगे. रविवार की बैठक में कमेटी मेंबरों ने कहा कि प्रबंधन सुविधा में कटौती करती जा रही है. ऐसे में कमेटी मेंबर कंपनी की ओर से आयोजित बैठक, सेमिनार में भाग नहीं लेंगे. बैठक में कुछ मेंबरों ने यह भी सवाल उठाया कि प्रबंधन के साथ हुई बैठक में किसी ऑफिस बियरर ने कमेटी मीटिंग बुलाने का सवाल नहीं उठाया. बिना कमेटी मीटिंग हुए सेमिनार में भाग लेने से कोई फायदा नहीं होगा.
कंपनी को बनायेंगे फ्री व्हीकल जोन : कमेटी मेंबरों ने कहा कि वे भी प्रबंधन की तरह कंपनी को फ्री व्हीकल जोन बनना चाहते है. लेकिन कंपनी में ठेकेदार के अलावा अन्य कंपनी के वाहन घुस रहे हैं. यूनियन भी चाह रही है कि कंपनी को फ्री व्हीकल जोन बनाया जाये. कंपनी के अधिकारियों का भी वाहन कंपनी में नहीं जाये. पहले मुआवजा फिर अन्य पर हो बात : कमेटी मेंबरों ने बैठक कर कहा कि पहले संजय चटर्जी को आइओडी दिलाने की मांग यूनियन करेगी. कमेटी मेंबर संजीव रंजन ने कहा कि कंपनी से बातचीत चल रही है. संजय चटर्जी के निधन पर कमेटी मेंबरों ने बैठक में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की.
क्या है पूरा मामला
कंपनी के नये सर्कुलर पर यूनियन का कहना है कि पिंक पास लेकर निकलने पर कर्मचारियों का हाफ डे का वेतन काटा जा रहा है. यूनियन, कर्मचारी प्रबंधन को सहयोग कर रहे है. कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन- रात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन कंपनी सुविधा में कटौती कर कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने के साथ औद्योगिक शांति को भंग करना चाहती है.
टेल्को यूनियन में वर्तमान में 94 कमेटी मेंबर हैं. कंपनी में 22 ऑफिस बियरर को व्हीकल के साथ प्रवेश करने का पास मिला हुआ है. यूनियन सभी कमेटी मेंबरों को वाहन पास देने की मांग कर रही हैं. कंपनी प्रबंधन कंपनी परिसर को व्हीकल फ्री जोन बनाने के लिए सभी कमेटी मेंबरों को वाहन पास नहीं देने की बात कह रहा है.
पंच किये बिना करेंगे गेट जाम
सुबह छह बजे यूनियन के सभी कमेटी मेंबर एक नंबर गेट पर जुटेंगे तथा पंच किये बिना गेट जाम में शामिल होंगे. कमेटी मेंबरों ने कहा कि पिंक पास लेकर जाने पर कर्मचारियों का हाफ डे का वेतन काटा जा रहा है. प्रबंधन का निर्णय वापस लेने और पूर्व की व्यवस्था बहाल होने तक यूनियन का विरोध जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement