29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला नगर पंचायत: जेइ को जान से मारने की धमकी

सरायकेला/आदित्यपुर: सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव व रानी सह नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता निलोपद चक्रवर्ती ने जान से मारने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने सरायकेला पुलिस से की है. वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष ने भी जेई के खिलाफ पुलिस शिकायत की […]

सरायकेला/आदित्यपुर: सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव व रानी सह नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता निलोपद चक्रवर्ती ने जान से मारने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने सरायकेला पुलिस से की है. वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष ने भी जेई के खिलाफ पुलिस शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नप कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

कनीय अभियंता के साथ मारपीट की घटना के बाद सभी नगर पंचायत कर्मी एकजुट हो गये और थाने पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत की. थाना पहुंचने के बाद सभी ने अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव व राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही जब तक गिरफ्तार नहीं किये जाते हैं तब तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही. कर्मचारियों ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव व उनके पति राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और बार-बार नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह से शिकायत करने की धमकी दी जाती है. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर संतोष कुमार, सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, सोनी तिर्की, राजेंद्र कुमार व प्रदीप उरांव उपस्थित थे.

जेइ का आरोप

जेइ श्री चक्रवर्ती द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत में कहा गया है कि बुधवार को लगभग 1.20 बजे कार्यालय के सहायक अनंत कुमार आचार्य आये और कहा कि वर्ष 2008 के बोर्ड बैठक की कॉपी में हस्ताक्षर करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा है. जिस पर मैंने वर्ष 2008 में यहां पदस्थापित नहीं होने की बात कहते हुए हस्ताक्षर नहीं करने की बात कही. जिस पर श्री आचार्य चले गये और पुन: वापस आकर कहा कि कांफ्रेंस हॉल में अध्यक्ष श्रीमती सिंहदेव ने बुलाया है. कांफ्रेंस हॉल जाने पर नप अध्यक्ष ने बहुत कानून बताते हो कहते हुए पुन: हस्ताक्षर करने की बात कही. हस्ताक्षर नहीं करने पर अध्यक्ष के पति सह सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने उनके साथ मारपीट करते हुए गला दबाने का भी प्रयास किया. किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. मारपीट में शरीर के कई हिस्सों में चोटें भी आयी हैं.

अध्यक्ष का आरोप

श्रीमती सिंहदेव ने जेई श्री चक्रवर्ती पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने व गोली चला देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की. जिसमें कहा गया है कि जेइ को जब बुला कर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने लगी तो जेइ ने किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार करते हुए गाली-गलौज किया और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गोली चलाने की धमकी दी. जिस कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हुई. कनीय अभियंता ने कार्यालय में अपना टी शर्ट फाड़ते हुए थाने जाने की भी धमकी दी. श्रीमती सिंहदेव ने कार्यालय के कर्मियों द्वारा बार-बार प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी तरह की हानि होने पर कर्मियों को जिम्मेवार होने की बात कही. साथ ही कहा कि जेइ का आचरण सही नहीं होने के कारण वार्ड पार्षद से लेकर संवेदक भी परेशान रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें