Advertisement
चार्ल्स के दफ्तर में विजिलेंस का छापा
जमशेदपुर:टाटा स्टील खेल विभाग के हेड चार्ल्स ब्रोमियो के दफ्तर में सोमवार को टाटा स्टील के विजिलेंस विभाग ने छापा मारा. विजिलेंस विभाग की सात सदस्यीय टीम ने रात लगभग आठ बजे यह कार्रवाई की. इससे पहले सोमवार को दिन में भी विजिलेंस के कई अधिकारियों ने चार्ल्स ब्रोमियो के ऑफिस का दौरा किया था. […]
जमशेदपुर:टाटा स्टील खेल विभाग के हेड चार्ल्स ब्रोमियो के दफ्तर में सोमवार को टाटा स्टील के विजिलेंस विभाग ने छापा मारा. विजिलेंस विभाग की सात सदस्यीय टीम ने रात लगभग आठ बजे यह कार्रवाई की. इससे पहले सोमवार को दिन में भी विजिलेंस के कई अधिकारियों ने चार्ल्स ब्रोमियो के ऑफिस का दौरा किया था. ट्रैक बिछाने के मामले को लेकर हुई इस छापेमारी में विजिलेंस के अधिकारियों ने चार्ल्स ब्रोमियों से अकेले में बहुत देर तक पूछताछ की.
उल्लेखनीय है कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अगस्त महीने में बिछाये गये इस ट्रैक की लागत 4.40 करोड़ रुपये है. ट्रैक में लगी अधिकांश सामग्री विदेश से मंगवायी गयी हैं. ट्रैक बिछाने का काम दिल्ली की कंपनी एडवांस डेवलपमेंट स्पोर्ट्स और मलेशिया की कंपनी एशटी आइ ग्रुप ने किया है.
विजिलेंस के अधिकारियों ने ड्रॉवर भी खंगाले : छापे के दौरान विजिलेंस विभाग के अधिकारी चार्ल्स ब्रोमियो का लैपटॉप अपने साथ ले गये. उन्होंने चार्ल्स ब्रोमियो के दफ्तर के ड्रॉअर और दस्तावेजों को भी देखा. चार्ल्स ब्रोमियो से इस मुद्दे पर उनका पक्ष लेने की कोशिश की गयी तो, उन्होंने किसी तरह की कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि विजिलेंस के लोग आये थे. आम दिन की तरह ही चार्ल्स ब्रोमियो ने मंगलवार को दिन भर अपने दफ्तर में काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement