संकट से उबरने के संकेत, टाटा स्टील की बिक्री में इजाफाजमशेदपुर : अपने पूरे ब्रिटेन के व्यवसाय के लिए खरीददार खोजने के मुश्किल के बीच टाटा स्टील की ओर से कहा गया कि चौथी तिमाही में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 27.2 लाख टन हो गयी है. मुंबई स्थित इस कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वर्ष 2014-15 के जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी की बिक्री 24.1 लाख टन की हुई थी. कंपनी ने वर्ष 2015-16 में 95.4 लाख टन की रिकार्ड बिक्री हासिल की, जो बिक्री वर्ष 2014-15 की समान अवधि में 87.5 लाख टन की हुई थी. कंपनी ने कहा कि वर्ष 2015-16 में हॉट मेटल, कच्चा इस्पात, बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन और कुल बिक्री के मामले में अब तक का सर्वाधिक बेहतरीन प्रदर्शन हुआ है.आइटम-अप्रैल 2014 से मार्च 2015 तक-अप्रैल 2015 से मार्च 2016हॉट मेटल-10163 मिलियन टन-10655 मिलियन टनक्रूड स्टील-9331 मिलियन टन-9960 मिलियन टनसेलेबल स्टील-9073 मिलियन टन-9698 मिलियन टनसेल्स-8750 मिलियन टन-9543 मिलियन टनप्रोडक्शन एक नजर में : – टाटा एगलमोरेट्स का प्रोडक्शन 13.81 मिलियन टन का अब तक सबसे ज्यादा हुआ- ब्लास्ट फर्नेस में अब तक का सबसे कम कोक की खपत की- हॉट मेटल प्रोडक्शन 10.65 मिलियन टन तक हुआ-क्रूड स्टील प्रोडक्शन 9.96 मिलियन टन तक हुआ- सेलेबल स्टील प्रोडक्शन 9.70 मिलियन टन तक हुआ- एचएसएम, सीआरएम, मर्चेंट मिल, न्यू बार मिल ने अब तक का सबसे बेहतर प्रोडक्शन कियासेल्स एक नजर में : -स्टील, मार्केटिंग व सेल्स ने अब तक का सबसे उच्च सेलिंग की, जो 9.54 मिलियन टन रहा- टाटा एस्ट्रम का अब तक का सबसे ज्यादा सेल 1.02 मिलियन टन रहा-टाटा स्टीलेनियम न्यू 0.15 मिलियन टन तक बिक्री हुई-वैल्यू एडेड प्रोडक्ट के तौर पर 0.53 मिलियन टन तक हुआ- एलपीजी के क्षेत्र में 0.30 मिलियन टन तक का बिक्री हुआ- रेडी बिल्ड सेल्स 0.12 मिलियन टन तक रहाटाटा स्टील कलिंगानगर की प्रगति एक नजर में – कंस्ट्रक्शन फेज और टेस्टिंग व कमिशनिंग फेज पूरा हो गया है-बैटरी 2 का हीटिंग पूरा हो गया- एचएसएम में अब तक का सबसे पहला क्वायल का प्रोडक्शन हुआ- सिंटर प्रोडक्शन जनवरी 2016 से शुरू हो गया- हॉट मेटल प्रोडक्शन मार्च 2016 से शुरू हुआ- पहला एसएमएस कास्ट हीड शुरू हुआ
लेटेस्ट वीडियो
संकट से उबरने के संकेत, टाटा स्टील की बक्रिी में इजाफा
संकट से उबरने के संकेत, टाटा स्टील की बिक्री में इजाफाजमशेदपुर : अपने पूरे ब्रिटेन के व्यवसाय के लिए खरीददार खोजने के मुश्किल के बीच टाटा स्टील की ओर से कहा गया कि चौथी तिमाही में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 27.2 लाख टन हो गयी है. मुंबई स्थित इस कंपनी ने एक नियामकीय सूचना […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
