11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाविमाे की सभी कमेटियां भंग

जमशेदपुर : झाविमाे महानगर की सभी मंडल कमेटियाें काे भंग कर दिया गया है. स्थानीय समिति, पंचायत समिति आैर वार्ड समितियाें काे निर्देश दिया गया है कि वे दस दिनाें के अंदर 29 मंडलाध्यक्ष का चुनाव करें, जिनका नाम गुप्त रखा जायेगा आैर उनकी घाेषणा पार्टी सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी करेंगे, जबकि मंडलाध्यक्ष वाेटिंग के अधिकार […]

जमशेदपुर : झाविमाे महानगर की सभी मंडल कमेटियाें काे भंग कर दिया गया है. स्थानीय समिति, पंचायत समिति आैर वार्ड समितियाें काे निर्देश दिया गया है कि वे दस दिनाें के अंदर 29 मंडलाध्यक्ष का चुनाव करें, जिनका नाम गुप्त रखा जायेगा आैर उनकी घाेषणा पार्टी सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी करेंगे, जबकि मंडलाध्यक्ष वाेटिंग के अधिकार का उपयाेग कर महानगर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इस सारी प्रक्रिया काे 15 अप्रैल तक पूरा किया जाना है.

मंगलवार काे निर्मल महताे गेस्ट हाउस में आयाेजित प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष हाजी फिराेज खान ने कहा कि सारी प्रक्रिया काे पार्टी सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी के दिशा-निर्देश पर पूरा किया जा रहा है. मौके पर महामंत्री बबुआ सिंह, सुनील सिंह, राहुल सिंह, युवा माेरचा के अध्यक्ष पप्पू सिंह, डिंपल सिंह, शशि कुमार मिश्रा, राजेश मुखी, श्रीकांत सिंह, रंजीत सिंह आदि माैजूद थे.
29 मंडलाें के प्रभारी नियुक्त
सीतारामडेरा-दिलीप प्रेम, साेनारी-बंटी सिंह, मानगाे-डिंपल सिंह, पूर्वी साकची-रंजीत सिंह, पश्चिमी साकची-शशि कुमार मिश्रा, बर्मामाइंस-उषा सिंह, कदमा-सुनील सिंह, बिरसानगर-सरफराज अहमद, बिष्टुपुर-ललन चाैहान, बागबेड़ा-धमेंद्र प्रसाद, बारीडीह-बबुआ सिंह, पटमदा-प्रदीप बेसरा, बाेड़ाम-सुधीर महताे, पाेटका-ताराचंद कालिंदी, जुगसलाई-राकेश सिंह, एमजीएम नगर-अजीत सिंह, एमजीएम ग्रामीण-दिलीप पांडेय, आजादनगर-माेहम्मद दाऊद, परसुडीह-संताेष तिवारी, टेल्काे नगर-मनाेज सरदार, टेल्काे ग्रामीण-निर्भय सिंह, कमलपुर-बशर खान, सुंदरनगर-राजेश मुखी, गाेविंदपुर नगर-शैलेंद्र मिश्रा, गोविंदपुर ग्रामीण-पप्पू सिंह, घाघीडीह-सरवर आलम, सिदगाेड़ा-फिराेज आलम, उलीडीह-गाेल्डी दुबे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel