अपनी जगह पर मौजूद नहीं पाये गये इएनटी के डॉ एस भगत एवं डॉ लक्ष्मण हांसदा (रजिस्ट्रार कैजुअल्टी) को शो कॉज करने का निर्देश दिया. शाम में लगभग 4. 20 बजे उपायुक्त पुन: अोपीडी की निरीक्षण करने पहुंचे. मेडीसीन, सर्जरी, आर्थो, स्कीन व ज्ञायनिक अोपीडी खाली पाया गया अौर डॉक्टर मौजूद नहीं मिले. उपायुक्त ने मेडीसीन अोपीडी के डॉ केके अय्यर, सर्जरी अोपीडी के डॉ आरडी नागेश, आर्थो अोपीडी के डॉ एके वर्णवाल, स्कीन अोपीडी के डॉ पीके बारला अौर गायनिक अोपीडी की डॉ कारमेला कुजूर को शो कॉज करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
एमजीएम अस्पताल: खाली मिला ओपीडी, सात डॉक्टरों को शो कॉज
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को पांच घंटे के अंदर एमजीएम अस्पताल का दो बार निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सात डॉक्टरों को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. दिन के लगभग सवा 11 बजे उपायुक्त एमजीएम अस्पताल पहुंचे अौर विभिन्न वार्डों व अोपीडी का निरीक्षण किया. अपनी जगह पर मौजूद नहीं पाये […]
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को पांच घंटे के अंदर एमजीएम अस्पताल का दो बार निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सात डॉक्टरों को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. दिन के लगभग सवा 11 बजे उपायुक्त एमजीएम अस्पताल पहुंचे अौर विभिन्न वार्डों व अोपीडी का निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर अोपीडी के बाहर डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने एमसीआइ के दिशा निर्देश के अनुसार कैंटीन खोलने का निर्देश दिया अौर स्थल का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि पूर्व की तुलना में एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हुआ है. साफ-सफाई, बेडसीट बिछाने समेत अन्य काम पूर्व की तुलना में ठीक पाये गये. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ एएन मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ एके सिंह, डॉ अरुण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. शाम में भी एमजीएम पहुंचे : डीसी शाम में भी एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी व इमरजेंसी का निरीक्षण किया, जिसमें इमरजेंसी में सभी डॉक्टर मौजूद थे. वहीं ओपीडी के दो तीन विभाग को छोड़कर कहीं भी डॉक्टर नहीं मिले. उन सभी डॉक्टरों को शोकॉज करने को कहा गया.
ओपीडी में डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट लगायें
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा कि ओपीडी में कौन डॉक्टर ड्यूटी पर है इसकी कही जानकारी नहीं दी गयी थी. उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि ओपीडी के सामने किस दिन किस डॉक्टर की ड्यूटी है, इसका बोर्ड लगा होना जरूरी है.
डॉक्टरों को ड्रेस में आने का आदेश : अस्पताल के कई डॉक्टर ड्रेस में नहीं थे. कई डाॅक्टर चप्पल में ही अस्पताल आ गये थे उन लोगों को जूता में आने का निर्देश दिया. कैंटीन के लिए टेंडर निकालने का आदेश : उपायुक्त ने अस्पताल में खुल रहे कैंटीन के लिए टेंडर निकालने का आदेश दिया है, जिससे जल्द से जल्द अस्पताल परिसर में कैंटीन खाेला जा सके. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दाल-भात केंद्र का भी जायजा लिया.
एमजीएम अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पहली बार दो डॉक्टर अपनी जगह पर नहीं पाये गये. दूसरी बार शाम में अोपीडी खाली मिला, पांच डॉक्टर मौजूद नहीं थे. सभी सात डॉक्टरों को शो कॉज करने तथा अोपीडी के बाहर एक सप्ताह में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट लगाने का निर्देश दिया गया है.
डॉ अमिताभ कौशल, उपायुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement