इस दौरान उन लोगों ने किनसे मुलाकात की, इसका जिला पुलिस पता लगा रही है. इस बात का खुलासा राउरकेला में पुलिस रिमांड पर लिये गये सिमी के सदस्यों ने पूछताछ में डीएसपी जसिंता केरकेट्टा को दी. दो दिन तक आतंकियों से पूछताछ करने के बाद डीएसपी शहर लौट आयी हैं. सोमवार को डीएसपी से आइबी के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर आतंकियों द्वारा दिये गये बयान का ब्यौरा जमा किया. अाइबी आतंकियों से मिले बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है.
हालांकि इस बारे में डीएसपी ने कुछ भी बताने से इनकार किया. ज्ञात हो कि 16 अगस्त 2015 की रात साढ़े आठ बजे कालीबाड़ी के पीछे कूड़ादान में विस्फोट हुआ था. इस मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.