वे मॉक टेस्ट लेते और जहां गलती होती वहां बताते और अच्छे प्रयास की सराहना करते. इससे पूर्व मुख्य परीक्षा के लिए ग्रुप स्टडी की. इतिहास विषय में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम, समाचार पत्र व चैनल्स को देख कर खुद नोट्स तैयार करते थे. अनिल ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता समेत परिजनों, एलबीएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो दिगंबर हांसदा, लखाई बास्के, प्रो कारू माझी व साकची स्थित रवि आइएएस एकेडमी के शिक्षक रवि के सहयोग को श्रेयस्कर बताया.
Advertisement
झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, शहर की यूनिका शर्मा और अनिल टुडू का चयन
जमशेदपुर: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को पांचवीं जेपीएससी परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी गयी. इसमें शहर की यूनिका शर्मा व अनिल कुमार टुडू ने सफलता हासिल की है. यूनिका शर्मा का झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ है, जबकि अनिल टुडू सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण विभाग के […]
जमशेदपुर: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को पांचवीं जेपीएससी परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी गयी. इसमें शहर की यूनिका शर्मा व अनिल कुमार टुडू ने सफलता हासिल की है. यूनिका शर्मा का झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ है, जबकि अनिल टुडू सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण विभाग के लिए चुने गये हैं. चूंकि आयोग की ओर से फिलहाल सफल अभ्यर्थियों के रौल नंबर व विभाग की सूची जारी की गयी है, इसलिए इनके रैंक की जानकारी नहीं मिल सकी है.
आत्मविश्वास से हासिल किया लक्ष्य : यूनिका
कदमा की सिंडिकेट कॉलोनी निवासी व राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित यूनिका शर्मा हजारीबाग में अपनी मां शांति शर्मा के साथ रहती व वहां केबी वीमेंस कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पढ़ाती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा किसी अंग्रेजी स्कूल से नहीं, बल्कि चतरा जिला से पठरिया गांव स्थित सरकारी स्कूल से पढ़ाई की. वह मूलत: इसी गांव की निवासी हैं. मैट्रिक के बाद संत कोलंबस स्कूल से अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ बीए और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से इसी विषय में एमए किया. इसके बाद इग्नू से सोशियोलॉजी में भी एमए, फिर यूजीसी नेट में सफलता हासिल की. उनके पिता स्व. अलखदेव शर्मा घर पर रह कर अपना व्यवसाय करते थे.
खुद से नोट्स तैयार करें
यूनिका ने बताया कि सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी है. यह उनका दूसरा प्रयास था. तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी और खुद से नोट्स तैयार करती थी. उसके बाद समय-समय पर ग्रुप डिस्कशन भी करती थीं. शहर में रवि आइएएस एकेडमी से साक्षात्कार की तैयारी की. यूनिका ने अपनी सफलता का श्रेय मां, परिजन व शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया.
शिक्षकों का मिला मार्गदर्शन : अनिल टुडू
सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के लिए चयनित अनिल टुडू ने बताया कि मित्रों के सहयोग व शिक्षकों का मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली है. राहरगोड़ा निवासी अनिल टडू साकची के गंडक रोड स्थित स्वर्णरेखा फ्लैट में अपने भाई गणेश टुडू के साथ रहते हैं. उन्होंने परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट स्कूल से मैट्रिक, राजेंद्र इंटर कॉलेज से आइए के बाद करीम सिटी कॉलेज से वर्ष 2011 में इतिहास ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुट गये. वह राहरगोड़ा निवासी व टाटा मोटर्स कर्मी सकला टुडू के पुत्र हैं. उनकी मां सावित्री टुडू गृहिणी भाई गणेश टुडू टाटा स्टील में कार्यरत हैं.
इंटरव्यू के लिए ब्यूरोक्रेट्स ने सहयोग किया. अनिल टुडू ने बताया कि मुख्य परीक्षा में सफलता के बाद साक्षात्कार के लिए यहां के ब्योरोक्रेट्स से मार्गदर्शन प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement