जमशेदपुर: बिष्टुपुर और साकची थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह चोरी के लिए हाइटेक तरीके आजमा रहा है. चोर गिरोह के सदस्य कार में सवार होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को चोर गिरोह बिष्टुपुर नरभेराम स्कूल के समीप जेके अपार्टमेंट के सामने खड़ी एक्टिवा को ले उड़ा. गिरोह के सदस्य यहां कार में आये थे.
एक्टिवा चोरी करने के बाद उसके पीछे-पीछे अन्य सदस्य कार से चले गये. चोरी की पूरी वारदात अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी.
एेसे हुआ घटनाक्रम
कैमरा में दिख रहा है कि अपार्टमेंट के सामने तड़के साढ़े चार बजे सफेद रंग की एक कार आकर रूकी. कार से सफेद रंग का शर्ट-पैंट पहने एक युवक उतरा. वह वहां लगे दो एक्टिवा के पास पहुंचा और उसकी जांच की. इसके बाद युवक कार में जाकर बैठ गया. तीन मिनट बाद युवक मुंह में रुमाल बांधकर कार से उतरा और दोनों एक्टिवा के पास पहुंचा. फिर एक एक्टिवा को स्टार्ट कर वह निकल गया. उसके पीछे-पीछे कार भी चली गयी. एक्टिवा पंकज सेठ की थी. पंकज की जानकारी पर पुलिस सक्रियता से चोरों की तलाश कर रही है.