इसके बाद वे लोग छुट्टी होने के बाद पैदल ही लौटेंगे भी. इसके लिए मैनेजमेंट को अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूचित कर दिया है, ताकि समय में किसी तरह का कोई बदलाव हो जाये, तो वे लोग उनको राहत दे सकें. कार्बन फुटप्रिंट के तहत यह कदम उठाया गया है. पुल कार का इस्तेमाल को प्रभावी किया गया.
कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए जुस्को ने पुल कार के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है. सारे अधिकारियों की अपनी विशेष कार देने की सुविधा को समाप्त कर दी गयी है. अगर किसी को मानगो जाना है, तो उस ओर जाने वाले अन्य अधिकारी हैं, तो उनको कुछ देर रोक कर एक साथ ही भेजा जा रहा है, ताकि पेट्रोल या डीजल की खपत कम हो और पर्यावरण के अनुकूल भी कदम उठायी जा सके.

