29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी पुलिस लाइन: लिफ्ट में फंसा पुलिस लाइन फ्लैट का आवंटन

जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक को रहने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त 192 फ्लैट बनकर तैयार है. 64 फ्लैटों का निर्माण भी अंतिम चरण में है. लेकिन इनका आवंटन सिर्फ लिफ्ट नहीं संचालित होने के कारण नहीं हो पा रहा है. लिफ्ट के लिए यहां टाटा स्टील द्वारा पावर […]

जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक को रहने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त 192 फ्लैट बनकर तैयार है. 64 फ्लैटों का निर्माण भी अंतिम चरण में है. लेकिन इनका आवंटन सिर्फ लिफ्ट नहीं संचालित होने के कारण नहीं हो पा रहा है. लिफ्ट के लिए यहां टाटा स्टील द्वारा पावर हाउस बनाया जाना है. इसके लिए 1.36 करोड़ का बजट आवंटित है. इसके लिए केबुल भी बिछायी जा चुकी है. लेकिन लिफ्ट आॅपरेट नहीं होने के कारण निर्माण एजेंसी झारखंड हाउसिंग कॉरपोरेशन ने भी इसे हैंडआेवर नहीं किया है. लिफ्ट शुरू होते ही एसएसपी कार्यालय फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया चालू कर देगा.
पद के अनुसार मिलेगा फ्लैट
पुलिस लाइन में बनाये गये फ्लैटों का आवंटन पद के अनुसार किया जायेगा. इंस्पेक्टर, दारोगा व एएसआइ के लिए तीन बेडरुम तथा हवलदार व सिपाही के लिए दो बेडरूम वाले फ्लैट बनाये गये है. निर्माण आठ तल्ला अपार्टमेंट में चार-चार फ्लैटों के अनुसार किया गया है. अभी हवलदार व सिपाही के लिए तीन ब्लॉक (अपार्टमेंट) तैयार हैं. एक ब्लॉक में 32 फ्लैट है. यानि कुल 96 फ्लैट. इसी तरह से 16 फ्लैट का एक अन्य ब्लॉक भी तैयार है.
एसआइ व एएसआइ के लिए दो ब्लॉक तैयार
जिला में पदस्थापित दारोगा तथा एएसआइ के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन (मेजर के घर के सामने) आठ तल्ला के दो अपार्टमेंट तैयार हैं. एक अपार्टमेंट में 32 फ्लैट है. तीसरे अपार्टमेंट का काम चल रहा है. कुल मिलाकर 64 फ्लैट तैयार हो चुके हैं. 32 का निर्माण कार्य जारी है.
इंस्पेक्टर के लिए फोरयूएस
इंस्पेक्टरों के रहने के लिए गोलमुरी मुख्य मार्ग टीओपी के पीछे फोरयूएस फ्लैटों का एक ब्लॉक बनकर तैयार है. इस ब्लॉक में 16 फ्लैट है. फ्लैट के गैराज के बगल में मिट्टी जमा होने के कारण इनका भी आवंटन रुका हुआ है. ब्लॉक तीन तल्ला है और नीचे पार्किंग की व्यवस्था है.
फ्लैटों में फायर फाइटिंग सिस्टम व सुविधाएं
इंस्पेक्टर से लेकर एएसआइ तक के लिए निर्धारित 1200 वर्गफीट के फ्लैट में तीन बेडरूम के अलावा कीचन, एक स्टोर, एक डाइनिंग हॉल, एक ड्राइंग रूम, दो शौचालय व बाथरुम है. हवलदार सिपाही के लिए 900 से 1000 वर्गफीट के फ्लैट में दो बेडरूम के अलावा कीचन, एक स्टोर, एक डाइनिंग हॉल, एक ड्राइंग रूम, दो शौचालय व बाथरुम है. तीनों अपार्टमेंट में अग्निशामक की व्यवस्था है. एक लाख लीटर का सैंप है. हर फ्लैट में फायर पाइप बिछी है. आपात स्थिति में पाइप के द्वारा दमकल से पानी छत तक पहुंचाया जा सकता है.
फ्लैट का ब्यौरा लेने पहुंचे असम के डीजी
गोलमुरी पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर से सिपाही तक के लिए बनाये गये फ्लैट का ब्यौरा लेने के लिए असम के डीजी शुक्रवार की शाम शहर पहुंचे. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि असम सरकार द्वारा वहां के पुलिसकर्मियों के लिए फ्लैट बनाया जा रहा है. इसी तर्ज पर झारखंड हाउसिंग पुलिस कारपोरेशन द्वारा तैयार किये गये फ्लैट और उसकी सुविधाआें के बारे में असम के डीजी जानकारी लेंगे और एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
लॉटरी सिस्टम से आवंटित होंगे फ्लैट : एसएसपी
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि पुलिस लाइन के फ्लैटों के आवंटन के लिए कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी में एसएसपी, दो डीएसपी, पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा मेजर शामिल रहेंगे. आवंटन के लिए आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद पुलिस सभा के दिन लॉटरी से फ्लैट का आवंटन होगा. पारदर्शिता के लिए लॉटरी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि फ्लैट तैयार है, लेकिन लिफ्ट नहीं चालू होने के कारण समस्या है. यहां मिनी पावर हाउस लगाने के लिए जुस्को महाप्रबंधक से बातचीत चल रही है. जल्द ही लिफ्ट चालू कराने के साथ आवंटन कार्य शुरू किया जायेगा. इसके अलावा फ्लैट की साफ-सफाई, लिफ्ट संचालन व पानी चढ़ाने के लिए युवकों की बहाली कमेटी करेगी. बहाली को आउटसोर्स करने पर भी विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें