थोड़ी देर के बाद वह थाना से चला गया. उसके बाद वह पूरी तरह से जख्मी होकर फिर थाना पहुंचा. इधर घायल राजेश ने बताया कि वह लकड़ी में पाॅलिस करने का काम करता है. उसने कहा कि कुछ लोग उस पर गलत आरोप लगा रहे हैं.
जिस कारण वह थाना गया था. थोड़ी देर के बाद उसने अपने आपको मार डालने की सोची. वह थाना से बाहर गया. गोलगप्पा के ठेला से चाकू उठाया और अपने पेट में मार ली. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसने चाकू क्यों मारा, उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है. उसकी स्थिति नाजुक है.