कुलपति चैंबर में हंगामा, बकझककोल्हान विवि- कॉलेजों में छात्र संघ कार्यालय व अन्य मांगों पर विवि पहुंचे थे छात्र प्रतिनिधि- आधा घंटा तक चला विवि में घमासान, कुलपति के आश्वासन पर शांत हुए छात्र प्रतिनिधि- को-ऑपरेटिव, एलबीएसएम, एबीएम, ग्रेजुएट, बहरागोड़ा समेत अन्य कॉलेजों के छात्र संघ प्रतिनिधि व विद्यार्थी पहुंचे थे- तसवीर : 19 सीबीएस 4- कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के साथ वार्ता करते छात्र प्रतिनिधिवरीय संवाददाता, जमशेदपुर / चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय स्थित कुलपति के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को छात्र संघ के प्रतिनिधियों और जेसीएम नेताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर आधा घंटा तक हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कक्ष के दरवाजे-खिड़कियों पर प्रहार किया. आधा घंटा तक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के साथ उनकी बकझक हुई. सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंची और नियंत्रित किया. सभी कुलपति से मिलने उनके कार्यालय कक्ष में गये थे, लेकिन कुलपति डॉ सिंह ने सिर्फ निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता की बात कही. इस पर छात्र प्रतिनिधि उग्र हो गये और कार्यालय कक्ष में हंगामा मचाया.सभी कॉलेजों में 10 दिनों में छात्र संघ कार्यालय : कुलपतिइसके बाद कुलपति के साथ छात्र प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. इसमें कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने सभी कॉलजों में 10 दिनों में छात्र संघ कार्यालय कक्ष मुहैया कराने समेत स्वच्छता आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेजों की समस्या पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है. इसके लिये जल्द सख्त नियम लागू किया जायेगा. छात्रहित में कार्य किये जायेंगे. शौचालय दो दिनों में दुरुस्त किये जायेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सागेन बेसरा, ग्रेजुएट कॉलेज की उप सचिव रूकसार बानो, बैधनाथ हांसदा, शंकर कुमार, एबीएम कॉलेज के प्रेम प्रकाश दुबे, बादल ठाकुर, अरुण मुर्मू, पप्पू यादव, एलबीएसएम कॉलेज के निर्मल किस्कू, राज किशोर मुंडा, जयनारायण मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.मांगें पूरी नहीं होने पर वृहत आंदोलन : सागेनविश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सागेन बेसरा ने कहा कि कुलपति ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. 10 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुई, तो छात्र संघ आंदोलन को बाध्य होगा. संघ की मांगें – सभी कॉलेजों में छात्र संघ का बैंक खाता खुलवा कर फंड ट्रांसफर किया जाये- सभी कॉलेजों में छात्र संघ प्रतिनिधियों को सम्मान मिले- कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो- कॉलेजों में लाइब्रेरी दुरुस्त व नयी किताबें उपलब्ध हो- सभी कॉलेजों में खेल के मैदान की व्यवस्था हो- विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय को दुरुस्त किया जाये- करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज परिसर में बैंक की सुविधा हो- सभी कॉलेज में प्रयोगशाला को दुरुस्त किया जाये- विश्वविद्यालय स्थित छात्र संघ कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाये- विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये- छात्र संघ पदधारियों को सीनेट में शामिल किया जाये
BREAKING NEWS
Advertisement
कुलपति चैंबर में हंगामा, बकझक
कुलपति चैंबर में हंगामा, बकझककोल्हान विवि- कॉलेजों में छात्र संघ कार्यालय व अन्य मांगों पर विवि पहुंचे थे छात्र प्रतिनिधि- आधा घंटा तक चला विवि में घमासान, कुलपति के आश्वासन पर शांत हुए छात्र प्रतिनिधि- को-ऑपरेटिव, एलबीएसएम, एबीएम, ग्रेजुएट, बहरागोड़ा समेत अन्य कॉलेजों के छात्र संघ प्रतिनिधि व विद्यार्थी पहुंचे थे- तसवीर : 19 सीबीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement