सर, ट्रेनिंग कर लिया अब पदस्थापित कीजिए (हैरी 5 से 9)- नव नियुक्त शिक्षकों ने डीएसइ अौर डीसी अॉफिस पहुंच जताया विरोध – अब नये सिरे से ट्रेनिंग की बात सुन शिक्षकों ने जतायी आपत्ति संवाददाता, जमशेदपुर जिले में बहाल नव नियुक्त शिक्षकों ने ट्रेनिंग के बाद भी पदस्थापन नहीं होने का विरोध जताया. सभी ने सोमवार को पहले जिला शिक्षा अधीक्षक अौर इसके बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी बातें रखी. नव नियुक्त शिक्षकों ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग 13 जनवरी को पूरी हो गयी, लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं किया गया है. इस कारण वे अपनी सेवा नहीं दे पा रहे हैं. पहली से पांचवीं अौर छठी से आठवीं क्लास तक के कुल 754 नव नियुक्त शिक्षकों ने विरोध जताया. क्या है मामला जिले में बहाल सभी नव नियुक्त शिक्षकों को सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया था. सभी यहां अटेंडेंस बनाने पहुंचे. इसी बीच कुछ शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने ट्रेनिंग पूरी कर ली है, लेकिन अब तक उनका पदस्थापन नहीं किया गया है. अब उन्हें नये सिरे से ट्रेनिंग करने को कहा जा रहा है. यह गलत है. इस पर सभी ने आपत्ति जतायी अौर डीइअो के समक्ष आपत्ति जताने के बाद उपायुक्त के पास पहुंचे. पदस्थापन से पहले ही कर दी गयी थी प्रतिनियुक्ति सभी नव नियुक्त शिक्षकों को 2 जनवरी को योगदान करवाया गया. इसके बाद उन्हें 6 जनवरी से 13 जनवरी तक मास्टर ट्रेनर से ट्रेनिंग दिलवायी गयी. कहा गया था कि ट्रेनिंग के बाद पदस्थापन होगा. लेकिन डीएसइ की अोर से सभी बीइइअो को एक पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि सभी नव नियुक्त शिक्षकों को अब तक थ्योरीटिकल ट्रेनिंग दी गयी है, अब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए बीइइअो की अोर से किसी स्कूल भेजा जायेगा. वे वहां बच्चों को पढ़ाने के साथ ही पूर्व में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी ट्रेनिंग के दौरान सीखने वाली बातों को बतायेंगे. 1 फरवरी को होगा पदस्थापन जिले के सभी नव नियुक्त शिक्षकों को अब नये सिरे से ट्रेनिंग दी जायेगी. 31 जनवरी तक उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी. इस ट्रेनिंग के बाद उन्हें 1 फरवरी से पदस्थापित किया जायेगा. महिलाअों अौर सुदूर इलाके में होगी आवासीय व्यवस्था नव नियुक्त शिक्षकों ने डीसी से मुलाकात कर कहा कि वे दुबारा ट्रेनिंग के लिए एक बार फिर से तैयार हैं. लेकिन समस्या यह है कि कई ऐसी शिक्षिकाएं हैं, जो मां भी हैं. वे बच्चे को दूध भी पिलाती हैं. इस तरह की महिलाअों के लिए रोज लंबी दूरी बच्चे को लाना अौर ले जाना असंभव होगा. इसके लिए तय किया गया है कि उन्हें आवासीय सुविधा दी जायेगी. सुदूर ग्रामीण इलाके में ट्रेनिंग करने वाले नव नियुक्त शिक्षकों को भी रहने की सुविधा बीआरसी में दी जायेगी. क्यों हो रहा है देर दरअसल, जिले में नव नियुक्त शिक्षकों को ट्रेनिंग करवा लिया गया है. लेकिन जिले में पिछले 15 साल से स्थानांतरण नहीं हो पाया है. ग्रामीण इलाके में पदस्थापित शिक्षक लगातार वहीं हैं जबकि शहर में शिक्षक जरूरत से ज्यादा है. उन्हें शहरी इलाके में प्रतिनियोजित किया गया है. पुराने शिक्षकों के स्थानांतरण कर नये शिक्षकों के पदस्थापन ही योजना तैयार की गयी है. इसके लिए पुराने शिक्षकों से आवेदन भी मंगवाया गया है. जल्द ही इस दिशा में पहल शुरू की जायेगी. स्थानांतरण के लिए 500 शिक्षकों ने दिया आवेदनजमशेदपुर. जिले में लंबे अरसे से एक ही स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक ने ऐसे शिक्षकों को आवेदन देने को कहा है, जो स्थानांतरण चाहते हैं. इसके आलोक में अब तक करीब 500 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है. इसमें तरह-तरह के कारणों का उल्लेख किया गया है. किसी ने कहा है कि वे बीमार रहते हैं, तो किसी ने महिला होने के नाते ज्यादा दूर पढ़ाने के लिए नहीं जा सकती हैं. फिलहाल इस मामले में उपायुक्त की अोर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि उन्होंने विद्यालयवार विद्यार्थी अौर शिक्षकों के अनुपात की फाइल को अपने पास मंगायी है. जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर, ट्रेनिंग कर लिया अब पदस्थापित कीजिए (हैरी 5 से 9)
सर, ट्रेनिंग कर लिया अब पदस्थापित कीजिए (हैरी 5 से 9)- नव नियुक्त शिक्षकों ने डीएसइ अौर डीसी अॉफिस पहुंच जताया विरोध – अब नये सिरे से ट्रेनिंग की बात सुन शिक्षकों ने जतायी आपत्ति संवाददाता, जमशेदपुर जिले में बहाल नव नियुक्त शिक्षकों ने ट्रेनिंग के बाद भी पदस्थापन नहीं होने का विरोध जताया. सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement