कंप्यूटर फ्रेंडली हों, वरना दिक्कत होगी : सेल्स टैक्स सचिव (ऋषि 9)- सेल्स टैक्स आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी नसीहत- कहा- सारे कार्य ऑनलाइन होने जा रहे हैं, इसलिए कंप्यूटर सीखें- वसूली प्रभावित होने पर कंप्यूटर चलाना नहीं आता-यह नहीं सुन सकती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आइटी फ्रेंडली (इनफॉरमेशन टेक्नॉलॉजी में पारंगत) होना बहुत जरूरी है. विभाग के सभी कामकाज अब ऑनलाइन हो रहे हैं. ऐसे में सभी को कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए, वरना परेशानी होगी. उक्त बातें सेल्स टैक्स विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने कहीं. वह बुधवार को जमशेदपुर स्थित सेल्स टैक्स कार्यालय में विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर रही थीं. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को दो टूक कहा कि मैं यह नहीं सुनना चाहती कि कंप्यूटर ऑपरेट करने की जानकारी नहीं होने के कारण वसूली प्रभावित हुई. इसलिए जिन्हें कंप्यूटर ऑपरेट करना नहीं आता है, वे तुरंत सीख लें. लंबित केस का जल्द निबटारा करेंश्रीमती खरे ने अधिकारियों को वसूली सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कदम उठाने को कहा. अगर जरूरत पड़े, तो लंबित केस का तत्काल निबटारा के लिए सरकार को आवेदन दें. ताकि बेहतर वकील रखकर फैसला कराया जा सके. वहीं ट्राइब्यूनल या अन्य जगहों पर फंसे मामलों को तत्काल निबटारा किया जाये. मार्च का इंतजार नहीं, अभी से बनायें दबाव सेल्स टैक्स की सचिव निधि खरे ने कहा कि मार्च का इंतजार न करें. अभी से अधिकारियों पर दबाव बनायें. इसके लिए कड़े कदम उठाना पड़े तो उठायें. सिर्फ यह ध्यान रखें कि अधिकारी किसी को परेशान करने की नीयत से कोई काम न करें, बल्कि वाजिब कार्रवाई करें. सरकार और पूरा विभाग उनके साथ है.
Advertisement
कंप्यूटर फ्रेंडली हों, वरना दक्कित होगी : सेल्स टैक्स सचिव (ऋषि 9)
कंप्यूटर फ्रेंडली हों, वरना दिक्कत होगी : सेल्स टैक्स सचिव (ऋषि 9)- सेल्स टैक्स आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी नसीहत- कहा- सारे कार्य ऑनलाइन होने जा रहे हैं, इसलिए कंप्यूटर सीखें- वसूली प्रभावित होने पर कंप्यूटर चलाना नहीं आता-यह नहीं सुन सकती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आइटी फ्रेंडली (इनफॉरमेशन टेक्नॉलॉजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement