एमओयू के तहत राजकोट चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एक्सपर्ट का आदान-प्रदान करेगा जबकि सिंहभूम और झारखंड का औद्योगिक विकास कैसे हो, इसमें उनकी मदद लेगा. अगर यहां के व्यापारी झारखंड से बाहर जाकर गुजरात में कारोबार करना चाहते है तो वहां की सुविधाओं का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. इसके बारे में राजकोट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
Advertisement
गुजरात से आयेगा झारखंड में निवेश
जमशेदपुर: गुजरात के सूरत में आयोजित हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में शुक्रवार को जमशेदपुर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ राजकोट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) हुआ. इसके तहत झारखंड के व्यापारी भी गुजरात में निवेश करेंगे जबकि यहां के व्यापारी […]
जमशेदपुर: गुजरात के सूरत में आयोजित हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में शुक्रवार को जमशेदपुर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ राजकोट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) हुआ. इसके तहत झारखंड के व्यापारी भी गुजरात में निवेश करेंगे जबकि यहां के व्यापारी वहां (गुजरात में) अवसर की तलाश करेंगे. सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया समेत अन्य लोगों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.
उद्योग का विस्तार होगा
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि इस एमओयू से व्यापारियों व उद्यमियों को कारोबार करने का नया अवसर मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement