टाटा स्टील में कई अधिकारियों को प्रोेमोशन-तबादलाखबरें कॉरपोरेट कीजमशेदपुर. टाटा स्टील के हेड सेल्स प्लानिंग इंद्रनील सेनगुप्ता का तबादला कर किया गया है. उनको हेड सेल्स प्लानिंग एचआर बनाया गया है. इसी तरह हेड मार्केटिंग विवेक मुखर्जी को हेड सेल्स प्लानिंग सीआर व गैलवनाइजिंग बनाया गया है. हेड स्पेशल प्रोजेक्ट जेके सिंह को चीफ मैकेनिकल मेंटेनेंस के कार्यालय में भेजा गया है. उनको पावर सिस्टम में भेजा गया है. इसी तरह हेड सेल्स एडमिनिस्ट्रेशन सारिपल्ली सुब्रमण्यम का भी तबादला कर दिया गया है. वहीं रिजलनल सेल्स मैनेजर देवल नारायण को ट्यूब से हेड सेल्स एडमिनस्ट्रेशन बनाया गया है. टाटा स्टील के केजेडएन के एमडी अश्विनी कुमार लाल को आरएसएम ट्यूब बनाया गया है. टीएसपीडीएल में कमेटी मीटिंग में कई मुद्दे उठेजमशेदपुर. टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड यूनियन की शुक्रवार को कमेटी मीटिंग हुई. इसमें अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत तमाम सदस्य मौजूद थे. इस दौरान इंसेंटिव समेत अन्य मसलों के अलावा कैंटीन की समस्याओं को रखा गया. पदाधिकारियों ने स्थायीकरण का मुद्दा उठाया. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इन मसलों पर बातचीत कर बीच का रास्ता निकाला जायेगा. इस दौरान पदाधिकारियों ने इंटक में हिस्सेदारी को बढ़ाने पर भी बल दिया. 13 को निधि खरे करेंगी मीटिंगजमशेदपुर. सेल्स टैक्स की आयुक्त सह सचिव निधि खरे 13 जनवरी को अधिकारियों के साथ जमशेदपुर में मीटिंग करेंगी. वह यहां कलेक्शन को बढ़ाने के अलावा यहां के नये कांफ्रेंस हाल का उदघाटन भी करेंगी.
Advertisement
टाटा स्टील में कई अधिकारियों को प्रोेमोशन-तबादला
टाटा स्टील में कई अधिकारियों को प्रोेमोशन-तबादलाखबरें कॉरपोरेट कीजमशेदपुर. टाटा स्टील के हेड सेल्स प्लानिंग इंद्रनील सेनगुप्ता का तबादला कर किया गया है. उनको हेड सेल्स प्लानिंग एचआर बनाया गया है. इसी तरह हेड मार्केटिंग विवेक मुखर्जी को हेड सेल्स प्लानिंग सीआर व गैलवनाइजिंग बनाया गया है. हेड स्पेशल प्रोजेक्ट जेके सिंह को चीफ मैकेनिकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement