परिजनों की तलाश में स्पर्श में पल रहीं दो बच्ची, एमएम 3 फ्लैग ::: परिजनों की हो रही तलाश, बाल कल्याण समिति कर रही बच्चियों की देख-रेखजमशेदपुर. जिले में बालिका गृह न होने से अपने परिजनों से बिछड़ी दो बच्चियों जसमत परवीन (14) व कविता चक्रवर्ती (10) को साकची स्थित एनजीओ ‘स्पर्श’ में रखा गया है. पूछने पर जसमत परवीन अपने घर का पता पटना, चाचा का नाम अफताब आलम बताती है. उसने बताया कि चाचा उसे मामा के घर ले जाने की बात कहकर पेट्रोल पंप पर छोड़ गये. बाद में बिष्टुपुर पुलिस ने उसे साकची स्पर्श पहुंचाया. 9 नवंबर से वह स्पर्श संस्था में पल रही है. वहीं कविता ने अपने पिता का नाम विकास चक्रवर्ती व निवासी मानगो मून सिटी साइ मंदिर के आस-पास बताया. 30 अक्तूबर को साकची महिला थाना से कविता को स्पर्श भेजा गया. बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनकी देखभाल की जा रही है. बच्चियों के परिजनों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
लेटेस्ट वीडियो
परिजनों की तलाश में स्पर्श में पल रहीं दो बच्ची, एमएम 3
परिजनों की तलाश में स्पर्श में पल रहीं दो बच्ची, एमएम 3 फ्लैग ::: परिजनों की हो रही तलाश, बाल कल्याण समिति कर रही बच्चियों की देख-रेखजमशेदपुर. जिले में बालिका गृह न होने से अपने परिजनों से बिछड़ी दो बच्चियों जसमत परवीन (14) व कविता चक्रवर्ती (10) को साकची स्थित एनजीओ ‘स्पर्श’ में रखा गया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
