एसडीओ ने वार्ता के लिए बुलाया, संघ ने कहा पहले मांगें पूरी करें (मनमोहन 10) फ्लैग- दूसरे दिन भी जारी रहा अभिभावक संघ का भूख हड़ताल जमशेदपुर. शहर के लीज क्षेत्र में अवस्थित निजी स्कूलों के मासिक शुल्क में बदलाव पर रोक लगाने सहित पांच अन्य मांगों को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार से डीसी कार्यालय के समीप मंच के नौ सदस्य संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे हैं. मंगलवार को एसडीओ के आदेश से तैनात मजिस्ट्रेट सुरेश गुप्ता और अशोक सिंह ने संघ के सदस्यों को हड़ताल समाप्त कर वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन संघ ने मांगें पूरी रहने तक अनशन जारी रखने की बात कही. सुरक्षा नहीं देने पर संघ ने जतायी आपत्ति मंच के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने अनशन स्थल पर सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि अनशन पर महिलाएं बैठी हुई हैं. रात में महिलाएं रहती हैं. पूर्व में ही अधिकारियों को सूचना दिये जाने के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी. भूख हड़ताल पर ये बैठे है नौ सदस्य संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार, गुरुवारी देवी, चंदना धीवर, वर्णाली, सुमन बागती, राधा जामको, राजकुमारी गोप, तारा देवी, विनय भूषण क्या है मांग – प्रवेश कक्षा में बच्चों का नामांकन पारदर्शी तरीके से रैंडम प्रक्रिया ( मैनुअल लॉटरी द्वारा आवेदित अभिभावकों की उपस्थिति में ) से कराया जाये. – स्कूली बच्चों के बस सेवा शुरू किया जाये. – प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए बीपीएल आय प्रमाण पत्र जारी किया जाये. – झारखंड बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के तहत विद्यालय को लीज/ सब लीज अथवा निशुल्क /अनुदानित दर पर भूमि उपलब्ध करायी गयी हो तो अधिनियम के तहत उसे सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय की श्रेणी में सम्मिलित माना जाये.
लेटेस्ट वीडियो
एसडीओ ने वार्ता के लिए बुलाया, संघ ने कहा पहले मांगें पूरी करें (मनमोहन 10)
एसडीओ ने वार्ता के लिए बुलाया, संघ ने कहा पहले मांगें पूरी करें (मनमोहन 10) फ्लैग- दूसरे दिन भी जारी रहा अभिभावक संघ का भूख हड़ताल जमशेदपुर. शहर के लीज क्षेत्र में अवस्थित निजी स्कूलों के मासिक शुल्क में बदलाव पर रोक लगाने सहित पांच अन्य मांगों को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर तले […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
