20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान : 2024 तक जंगल विकास योजना तैयार

कोल्हान : 2024 तक जंगल विकास योजना तैयार – मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गयी योजनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2024 तक कोल्हान के जंगलों की विकास योजना तैयार किया गया है. इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गयी है. इसके तहत सारंडा जंगल से दलमा के आसपास तक क्षेत्र का चौतरफा विकास […]

कोल्हान : 2024 तक जंगल विकास योजना तैयार – मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गयी योजनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2024 तक कोल्हान के जंगलों की विकास योजना तैयार किया गया है. इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गयी है. इसके तहत सारंडा जंगल से दलमा के आसपास तक क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जायेगा. वर्क प्लान में जंगल के विकास के लिए क्या-क्या किये जा सकते हैं, इसकी जानकारी दी गयी है. 2024 तक सारंडा के चार सारंडा, पोड़ाहाट, कोल्हान और चाईबासा प्रमंडल सहित जमशदेपुर और सरायेकला डिवीजन के विकास का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इसके तहत वर्तमान में अच्छादित वनों को बढ़ाने के साथ वहां रहने वालों को मुख्यधारा में जोड़ना लक्ष्य है. लघु वन उत्पाद, संयुक्त वन प्रबंधन, जल संरक्षण के लिए किस तरह पेड़ लगाना है और कहां चेकडैम बनाया जाना है, इसकी जानकारी दी गयी है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट में साल दर साल जंगल के विकास और वनों के बेहतर प्रबंधन के लिए करीब दो सौ पन्नों का हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी गयी है. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने और उसके लिए साल दर साल फंड रिलीज होने के साथ कामकाज शुरू हो जायेगा. एडवांस प्लानिंग का मिलेगा लाभ : वन संरक्षकएडवांस प्लानिंग से जंगल का विकास हो सकेगा. वहीं जंगलों के सहारे जीवन यापन करने वाले लोगों का जीवन स्तर भी उठेगा. इसे लेकर सबको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. -संजीव कुमार, वन संरक्षक, वर्क प्लान, कोल्हान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel