साल का पहला दिन हवालात में बीतेगा हुड़दंगियों का तैयारी. शहर में सुरक्षा को लेकर डीसी ने एसएसपी व अधिकारियों के साथ बैठक की – 31 अौर 1 जनवरी को पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम- 3 तक रहेगी सभी व्यवस्था, 31 से 3 तक शहर में रहेगी नो इंट्री व्यवस्थावरीय संवाददाता, जमशेदपुर31 दिसंबर की रात अौर 1 जनवरी को शराब सेवन या रफ ड्राइविंग कर हुड़दंग मचाने वालों का नये वर्ष का पहला दिन हवालात में बीतेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने रफ ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, साइलेंसर खोल कर गाड़ी चलाने, छेड़खानी करने, हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. डिमना लेक, जुबिली पार्क, दुमुहानी, भाटिया पार्क, हुडको समेत सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस के साथ-साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीअो आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सभी डीएसपी, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी मौजूद थे. 31 की रात होगी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांचशराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ एनलाइजर से 31 दिसंबर की रात गाड़ी चलाने वालों की जांच करेगी. वहीं 31 दिसंबर की रात शराब बेचने व परोसने की अनुमति लेने वाले होटल-क्लब रात 11 बजे तक ही शराब की बिक्री करेंगे. रात 12 बजे तक शराब बिक्री व सेवन पूरी तरह बंद कर देंगे. छेड़खानी करने वालों पर होगी विशेष नजरपिकनिक स्पॉट पर छेड़खानी रोकने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है. सभी पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त संख्या में महिला पुलिस तैनात रहेगी. एसडीअो ने बताया कि छेड़खानी से निपटने के लिए विशेष कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. पिकनिक स्पॉट पर शराब पी, तो होगी कार्रवाईपिकनिक स्पॉट पर शराब सेवन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. शराब पीते हुए पकड़े जाने पर उत्पाद एक्ट के तहत जुर्माना के साथ हिरासत में भी रखा जायेगा. इसके लिए टीम गठित की जा रही है. 31 से 3 जनवरी तक नो इंट्री की व्यवस्था31 दिसंबर अौर नववर्ष की पिकनिक को लेकर चार दिनों तक (31 से तीन जनवरी) भारी वाहनों के परिचालन अलग-अलग समय में तय किया गया है. 3 जनवरी(रविवार) होने के कारण पिकनिक की भीड़ रहेगी. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि 31 दिसंबर को शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक भारी वाहनों के शहर में परिचालन पर रोक रहेगी. 1 जनवरी से 3 जनवरी तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.पिकनिक स्पॉट पर होगी वीडियो रिकार्डिंगपिकनिक स्पॉट की वीडियो रिकार्डिंग करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके. अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर वीडियो रिकार्डिंग करने वालों की टीम गठित की गयी है. वाहनों पर म्यूजिक सिस्टम बजाने वालों पर होगी कार्रवाई407 समेत अन्य वाहनों पर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा कर शहर एवं अन्य क्षेत्रों में घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. अक्सर पिकनिक के समय में वाहनों पर सवार लोग तेज आवाज में गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम बजा कर घूमते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साल का पहला दिन हवालात में बीतेगा हुड़दंगियों का
साल का पहला दिन हवालात में बीतेगा हुड़दंगियों का तैयारी. शहर में सुरक्षा को लेकर डीसी ने एसएसपी व अधिकारियों के साथ बैठक की – 31 अौर 1 जनवरी को पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम- 3 तक रहेगी सभी व्यवस्था, 31 से 3 तक शहर में रहेगी नो इंट्री व्यवस्थावरीय संवाददाता, जमशेदपुर31 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement