जवाब पर शहर की रैकिंग तय होगी. उक्त बातें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय एवं ज्योति पुंज ने कार्यालय परिसर में दी. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक फोन पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
Advertisement
मिस कॉल तय करेगा कितना स्वच्छ है शहर
जमशेदपुर: शहरवासी मिस कॉल कर शहर की सफाई व्यवस्था काे लेकर तय होने वाले रैंकिग में भागीदार बन सकते हैं. इसके लिए 18002672777 पर मिस काल करना होगा. मिस कॉल करते ही दूसरी तरफ से फोन पर स्वच्छता अभियान कहां तक अपनी पहुंच बना पाया है. इससे संबंधित पांच सवाल पूछे जायेंगे. जिसका जवाब देना […]
जमशेदपुर: शहरवासी मिस कॉल कर शहर की सफाई व्यवस्था काे लेकर तय होने वाले रैंकिग में भागीदार बन सकते हैं. इसके लिए 18002672777 पर मिस काल करना होगा. मिस कॉल करते ही दूसरी तरफ से फोन पर स्वच्छता अभियान कहां तक अपनी पहुंच बना पाया है. इससे संबंधित पांच सवाल पूछे जायेंगे. जिसका जवाब देना होगा.
75 शहरों में जमशेदपुर भी शामिल
देश के 75 शहरों की रैकिंग में 53 शहर ऐसे शहर हैं, जहां की आबादी 10 लाख या उससे अधिक है. इसमें जमशेदपुर भी शामिल है. इसमें शहरी क्षेत्र के तीनों निकाय सहित आदित्यपुर नगर परिषद भी शामिल है. रैंकिग के सर्वे क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया करायेगी. सर्वेक्षण के लिए 5 जनवरी से एक टीम शहर आकर सैनिटेशन और हाइजिन कंडीशन, व्यक्तिगत एवं सामूहिक शौचालय, सफाई व्यवस्था का सर्वे करेगी और जनता से राय लेगी. सर्वे 20 जनवरी तक चलेगा. 25 जनवरी को परिणाम घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement