पश्चिमी सिंहभूम के पहाड़िया इलाके में इस तरह के डिपॉजिट (भंडार) मिले हैं. इसका मिनरल ब्लॉक तैयार कर लिया गया है. तत्काल बिड कर उसे सेटलमेंट किया जायेगा, जिसके लिए प्रोस्पेक्टिंग लाइसेंस व माइनिंग लीज दिया जायेगा. इ-ऑक्सन से पूरी प्रक्रिया होगी. पहाड़िया इलाके के 280 हेक्टेयर में गोल्ड ओर का 1.162 मिलियन टन का डिपॉजिट पाया गया है. वहीं सिलवर का 1.162 टन, कॉपर का 232.4 टन, लेड का 581 टन, जिंक का 1859 टन, निकेल का 2905 टन और क्वाटर्ज का 1.162 मिलियन टन का भंडार मिला है. इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. जनवरी 2016 तक इसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पूर्वी सिंहभूम के केंदरूकोचा के आसपास गोल्ड की संभावनाएं तलाशी गयी है. इसकी पुष्टि के लिए नये सिरे से सर्वे किया जायेगा.
Advertisement
कोल्हान में आयरन, कॉपर, गोल्ड खदान की संभावनाएं
जमशेदपुर: कोल्हान में लौह अयस्क, तांबा, सोनी, अबरक के कई भंडार की संभावनाएं हैं. इसे लेकर खनन व भूतत्व विभाग एरियल सर्वे सहित मैनपावर सर्वे करायेगा. सर्वे के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. इसके लिए कई कंपनियां सामने आयी है. बताया जाता है कि पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी समेत आसपास के इलाके में कॉपर […]
जमशेदपुर: कोल्हान में लौह अयस्क, तांबा, सोनी, अबरक के कई भंडार की संभावनाएं हैं. इसे लेकर खनन व भूतत्व विभाग एरियल सर्वे सहित मैनपावर सर्वे करायेगा. सर्वे के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. इसके लिए कई कंपनियां सामने आयी है. बताया जाता है कि पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी समेत आसपास के इलाके में कॉपर की पुरानी माइंस के अलावा भी उच्च क्वालिटी के कॉपर है. इसके अलावा सारंडा के आसपास भी नये आयरन ओर के भंडार मिले हैं.
नये खदानों के लाइसेंस व लीज की प्रक्रिया जारी
नये खदानों के लाइसेंस व लीज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुछ नये ब्लॉक मिले हैं, जिसकी पुष्टि के लिए ड्रिलिंग से लेकर तमाम कदम उठाये जायेंगे. कोल्हान क्षेत्र में कई सारी माइंस का पता चला है. -अंजली कुमारी, निदेशक, माइंस एंड जियोलॉजी,
खनन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement