रेमो 8 जनवरी को पुलिस के समक्ष पेश होंगे पणजी. पॉप गायक रेमो फर्नांडीज ने एक नाबालिग लड़की को कथित रुप से धमकाने के मामले के संबंध में बुधवार को जांच अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं होने पर अपने खिलाफ खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के घंटों बाद जांचकर्ताओं को बताया कि वह पूछताछ के लिए आठ जनवरी को उपलब्ध होंगे. इससे पहले गोवा पुलिस ने एक नाबालिग लडकी को कथित रुप से धमकाने के मामले के संबंध में आज जांच अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं होने पर 62 वर्षीय चर्चित पॉप गायक रेमो के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. रेमो के खिलाफ तीन दिसंबर को सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल में ईलाज करा रही लड़की को कथित रुप से अपशब्द कहने और धमकाने के लिए गोवा बाल कानून की धारा आठ के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह लड़की दो दिसंबर को रेमो के पुत्र जोहान द्वारा चलाई जा रही कार की टक्कर लगने से घायल हो गई थी. इस मामले की जांच कर रहे अगससैम पुलिस निरीक्षक जिवबा दलवी ने आज शाम को बताया, ‘हमें रेमो के वकील से एक पत्र मिला है कि वह 8 जनवरी तक यूरोप में हैं और उसके बाद पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे. पूर्व में उन्होंने कहा था ‘‘हमने रेमो के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. उन्हें दो बार सम्मन भेजा गया लेकिन वह जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए।” यूरोप के दौरे के कारण सोमवार को हाजिर नहीं होने पर 62 वर्षीय गायक को आज शाम पुलिस थाने में तलब किया गया था.
लेटेस्ट वीडियो
रेमो 8 जनवरी को पुलिस के समक्ष पेश होंगे
रेमो 8 जनवरी को पुलिस के समक्ष पेश होंगे पणजी. पॉप गायक रेमो फर्नांडीज ने एक नाबालिग लड़की को कथित रुप से धमकाने के मामले के संबंध में बुधवार को जांच अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं होने पर अपने खिलाफ खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के घंटों बाद जांचकर्ताओं को बताया कि वह पूछताछ […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
