जमशेदपुर फेस्टिवल-15 में ‘सा रे गा मा’ का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दम हेडिंग:::: सूफी संगीत पर झूमा गोपाल मैदान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहरवासियों व आगंतुकों को सहज ही आकर्षित कर रहे ‘जमशेदपुर फेस्टिवल-2015’ में सोमवार की शाम शहर के उभरते कलाकारों द्वारा सजायी सुरीली संगीतमय प्रस्तुतियों से गुलजार रही. बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति में संगीत की दुनिया में रम रहे स्थानीय कलाकारों ने ‘सा रे गा मा’ प्रतियोगिता में भाग लिया. गोपाल मैदान में बने मुक्ताकाशी स्टेज से इस क्रम में उनके द्वारा प्रस्तुत नये-पुराने गीतों की धुनें श्रोताओं को मौसम की ठिठुरन को भूलाकर वहीं बने रहने को बाध्य करती रहीं. इस प्रतियोगिता में शहर के उभरते गायकों के लिए विगत कुछ महीनों से चल रही संगीत प्रतियोगिता के तहत चयनित छह सबसे अच्छी टीमों ने भाग लिया. भैरवी, केदार, भोपाली, बहार, पूर्वी, एवं मल्हार नाम के साथ सुरों के मुकाबले में उतरीं सभी टीमों में तीन-तीन प्रतिभागी शामिल किये गये थे, जिनमें दो पुरुष एवं एक महिला को शामिल किया गया था. प्रतियोगिता की शुरुआत टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख वीरेन रमेश भुटा एवं प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात सोलो राउंड के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें सभी दलों के एक-एक गायकों ने पहले सूफी गीत प्रस्तुुत किये. भैरवी टीम के गुरमीत सिंह के गीत के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसके बाद एक-एक कर सभी दलों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. पहले राउंड की प्रस्तुतियों से ही स्पष्ट हो गया था कि प्रतियोगिता तो कड़ी रहेगी ही, निर्णायकों के लिए भी आसान नहीं होगा कोई निर्णय लेना. दूसरी तरफ, बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक अपनी तालियों से कलाकारों का उत्साह वर्धन कर रहे थे. शहर के पुराने संगीत साधक कृष्णा राव की टीम ने गायकों का वाद्ययंत्रों पर बखूबी साथ निभाया. प्रतियोगिता में नगर के पुराने संगीत साधक देवनंदन शर्मा, हिल टॉप स्कूल के संगीत शिक्षक सौरभ घोषाल एवं संगीत ओ अंकन से जुड़ीं शांता बनर्जी ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इस दौरान जीएम शरण, धालभूम अनुमंडलाधिकार आलोक कुमार आदि मौजूद रहे. उधर, फूड के स्टॉलों पर भी भीड़ उमड़ रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमशेदपुर फेस्टिवल-15 में ह्यसा रे गा माह्ण का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दम
जमशेदपुर फेस्टिवल-15 में ‘सा रे गा मा’ का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दम हेडिंग:::: सूफी संगीत पर झूमा गोपाल मैदान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहरवासियों व आगंतुकों को सहज ही आकर्षित कर रहे ‘जमशेदपुर फेस्टिवल-2015’ में सोमवार की शाम शहर के उभरते कलाकारों द्वारा सजायी सुरीली संगीतमय प्रस्तुतियों से गुलजार रही. बड़ी संख्या में श्रोताओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement